Vistaar NEWS

Chhattisgarh: 9 लाख से ज्यादा के गांजे के साथ 5 अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News

गांजा तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh News: राजनांदगांव जिले के घुमका थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में गांजा ओड़ीसा से तसकरी कर मध्यप्रदेश लेजा रहा है. जो राजनांदगांव के घुमका क्षेत्र से होकर गुजरेगा. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कार्रवाई की और लगभग 65 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत करीबन 9,83,000 रूपये है.

5 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा डी.आई. 207 क्रमांक सीजी-04-जेबी-1697 कीमती करीबन 4 लाख रूपये भी जब्त किया गया. टाटा डी.आई. के ट्राली के नीचे गोपनीय चेम्बर बनाकर किया जा रहा था. भारी मात्रा में गांजे का परिवहन आरोपियों के कब्जे से कुल 06 नग मोबाईल फोन जिसकी कीमत लगभग 51,000/- रूपये है, वो भी जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि  मुखबीर से सूचना मिलन चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा ओड़ीसा से  मध्यप्रदेश लेजा रहा है जो राजनांदगांव के घुमका क्षेत्र से होकर गुजरेगा. इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया जिसपर  थाना घुमका क्षेत्र के मोंहदी चौक ग्राम मोंहदी के पास नाकाबंदी पाइंट लगाया गया. बताये गये नंबर वाली एक चार पहिया वाहन टाटा डी.आई. 207 क्रमांक सीजी-04-जेबी-1697 आते दिखी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रूकवाया गया वाहन चालक उतर कर भागने की कोशिस किया जिसे पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया. तलाशी पर दोनों संदेहियों के द्वारा अपने वाहन डीआई के ट्राली के नीचे एक चेम्बर बनाकर छिपा कर रखे हुए कुल 64 नग खाकी रंग का संदिग्ध बंद पैकेट मिला. पैकेट के अंदर रखे संदिग्ध पदार्थ को गवाहों के समक्ष देखा एवं गंध से पेकट में भरा पदार्थ मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी पुष्टी दोनों आरोपियों एवं गवाहों द्वारा भी किया गया.
Exit mobile version