CG News: सरगुजा संभाग मुख्यालय स्थित यातायात पुलिस को 10 साल पहले 10 ब्रेथ ऐनालाइजर मशीन दिया गया था जिसमें से 9 मशीन खराब पड़े हुए हैं. इसकी वजह से शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस के जवान जांच कर सघन कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं, अधिकारियों का कहना है कि इन मशीनों को बनाने के लिए पुलिस हैडक्वाटर भेजा गया था लेकिन संबंधित कंपनी इन मशीनों को नहीं बना सकी. वहीं अब पुलिस के जवान नए ब्रेथ ऐनालाइजर खरीदे जाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन नई मशीन कब तक खरीदे जाएंगे कोई निश्चित समय तय नहीं हो सका है.
दूसरी तरफ सीमित संसाधनों में सरगुजा पुलिस द्वारा देर रात जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई. पुलिस टीम द्वारा कुल 09 प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया. राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व में जिले के कुल 16 पॉइंट पर 100 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी चेकिंग अभियान में तैनात किये गए. अभियान के दौरान कुल 67 वाहन चालकों से 66100 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया. चेकिंग अभियान मे शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, रघुनाथपुर पुलिस टीम द्वारा सर्वाधिक प्रकरण दर्ज की गई.
राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व में रात नौ बजे से एक बजे तक जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के 5 प्रमुख चौक चौराहो सहित जिले के समस्त थाना चौकी में कुल 16 पॉइंट मे 100 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. देर रात संयुक्त पुलिस टीम शहर के सदभावना चौक, भारत माता चौक, न्यू बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक, बिलासपुर चौक पर तैनात की गई थी. जिले में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की सघनता से जांच की गई, वाहन चालकों कों ब्रेथ ऐनालाइजर से चेक करने पर थाना गांधीनगर अंतर्गत एक प्रकरण, थाना मणीपुर अंतर्गत दो प्रकरण, थाना लखनपुर अंतर्गत एक प्रकरण, चौकी रघुनाथपुर अंतर्गत तीन प्रकरण, थाना सीतापुर अंतर्गत दो प्रकरण दर्ज किया गया.
चेकिंग के दौरान कुल 9 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकडे गए, पुलिस टीम द्वारा मामलो मे अनावेदको के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल के तहत प्रकरण न्यायालय पेश किया गया है. चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन कर वाहन चलाने के निर्देश दिए गए, वाहन चालकों कों शराब पीकर वाहन चलाये जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई.
सरगुजा पुलिस ने पिछले मई महीने में 1900 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15.29 लाख रुपए की चालानी कार्रवाई की, उसके बाद भी अलग-अलग 51 सड़क हादसों में 29 लोगों की जान चली गई तो 47 लोग घायल हुए, यानी सरगुजा जिले में पिछले महीने सड़क हादसों में हर रोज एक व्यक्ति की जान गई.