Vistaar NEWS

CG News: प्रदेश में शराब पर सियासत, भूपेश बघेल ने शेयर किया वीडियो, अजय चंद्राकर बोले- मर्दों वाली राजनीति करें, नहीं तो टेस्ट कराएं

CG News

अजय चंद्राकर और पूर्व सीएम भूपेश बघेल

CG News: छत्तीसगढ़ में शराब के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन मनपसंद लॉन्च किया गया है, जिसके बाद अब सियासत शुरू हो गई है. इसे लेकर भूपेश बघेल ने विधायक अजय चंद्राकर से जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें विधायक अजय चंद्राकर शराब के मुद्दे पर बयान देते नजर आए. इसके बाद अब विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व सीएम बघेल पर जमकर पलटवार किया है.

भूपेश बघेल ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो शेयर कर लिखा कि भाजपा कह रही है कि हम “बढ़िया से बढ़िया” शराब लोगों को पिलाएँगे. #स्कूल_बंद_स्कॉच_शुरू योजना के अंतर्गत भाजपा का अब नया नारा है. हमने बनाया है हम ही पिलाएँगे

अजय चंद्राकर बोले- मर्दों वाली राजनीति करें, नहीं तो टेस्ट कराएं

भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद विधायक अजय चंद्राकर ने आज पलटवार किया और अपना पूरा वीडियो जारी करते हुए भूपेश पर चंद्राकर ने निशाना साधते हुए कहा कि- मैं समझता था भूपेश मर्दों जैसी राजनीति करते हैं…चंद्राकर हमला बोलते बोलते भूपेश के लिए ये तक कह गए कि भूपेश मर्दों जैसी राजनीति करें…अपना टेस्टोरान टेस्ट कराए कि मर्द हैं कि नहीं..

ये भी पढ़ें-

मनपसंद ऐप से मिलेगी शराब की जानकारी

बता दें कि छत्तीसगढ़ के शराबप्रेमियों को मनपसंद शराब मिल सके इसके लिए मनपसंद नाम का मोबाइल एप्लीकेशन बना दिया गया है. बुधवार यानी 13 नवंबर को लॉन्च हुए इस एप को 10 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड भी कर लिया है…और तो और इस एप को अभी तक 3 स्टार रेटिंग भी दे दी गई है.

Exit mobile version