CG News: देश में 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इसके लिए छत्तीसगढ़ में भी तैयारी पूरी हो चुकी है. रायपुर जिला निर्वाचन से लेकर के पुलिस प्रशासन तक मतगणना को लेकर मुस्तैदी से जुटा हुआ है. 4 जून को होने वाले मतगणना की तैयारी को लेकर रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को हीट स्टोक से बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था की जाएं. एंट्री गेट और अन्य स्थानों पर पंडाल लगाया जाए और साथ ही वहीं पर मिष्ट शॉवर भी लगाई जाए, इससे उन्हे गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही सभी प्रमुख जगहों पर ठंडे पानी, ओआरएस घोल, रसना और नींबू पानी रखें, ताकि कोई भी कर्मचारी डिहाईड्रेशन की समस्या ना हो.
कलेक्टर ने लू से बचने के लिए गमछे का किया वितरण
दरअसल 4 जून को मतगणना के मद्देनज़र रायपुर कलेक्टर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. कलेक्टर ने कहा कि सभी ड्यूटी में लगे श्रमिक, सुरक्षा बल और अधिकारी-कर्मचारी को गमछा दिया जाए. जिससे वे लू से बचे रहें. मतगणना स्थल पर ही कलेक्टर ने गमछे का भी वितरण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों सहित स्वयं भी इसका उपयोग किया. इस दौरान रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह के साथ रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: CG News: कृषि विभाग के अधिकारियों ने बीज-उर्वरक की दुकानों में मारा छापा, मिली बड़ी गड़बड़ी
500 से 600 जवान मतगणना के दिन तैनात रहेंगे
सुरक्षा के लिहाज से रायपुर के सेजबहार मतगणना केंद्र के बाहर और उसके आसपास 500 से 600 सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायपुर SSP संतोष सिंह ने बताया कि मतगणना केंद्र पर जहां EVM रखी हुई है वहां पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. मतगणना के दिन हम वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती करेंगे. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. जिले के अधिकांश प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग भी करेंगे. ताकि मतगणना के दौरान कोई भी अशांतिपूर्ण और अप्रिय घटना ना हो. साथ ही मतगणना में शामिल होने वाले कर्मचारियों के लिए चिकित्सा की भी व्यवस्था है.
सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी मतगणना
बता दें कि रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी. 4 जून को सुबह आठ बजे डाक पत्रों की गिनती के साथ मतगणना शुरू होगी. वहीं 8.30 बजे से EVM की गणना शुरू होगी. इसके लिए आवश्यक व्यवस्था और तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना केंद्र में मतगणना कार्य में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश पत्र से प्रवेश कर सकेंगे. 24 घंटे पहले विधानसभावार रेंडमाइजेशन किया जाएगा. मतगणना के दिन सुबह 5 बजे टेबल का आबंटन होगा. प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे. प्रत्येक टेबल पर एक गणना निरीक्षक, एक गणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक ग्रुप डी कर्मचारी होंगे. इसके अलावा रिजर्व स्टाफ भी नियुक्त किए जाएंगे.