CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस महीने बहुत मर्डर हुए है. जहां रायपुर में डबल मर्डर ने सनसनी मचा दी है. वहीं बीती रात मजदूर की हुई मौत ने कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती हैं. पूरे महीने भर का अकड़ा देखा जाए तो 16 से ज्यादा मर्डर हुए. दीपावली से मर्डर का सिलसिला जो शुरू हुआ वह अब तक नहीं खत्म हुआ वही आज फिर एक युवक की लाश मिली है.
रायपुर में 1 महीने में हुए 16 मर्डर
शहर में चाकूबाजी, हत्या के मामले आम हो गए है रायपुर शहर चाकूपुर बन गया है सोमवार की रात विधानसभा आमासिवनी के पास शराब दुकान के बाहर हुआ आपसी विवाद में गैंगवार और फिर हुआ डबल मर्डर. फिर अगले दिन एक मजदूर की हत्या हो गई. लेकिन इन सब में सबसे मर्डर की वजह कुछ बड़ी नहीं थी. इन सब में मर्डर की वजह या तो विवाद थी या फिर नशा.. दीपावली वाले हफ्ते यानि कि नवंबर के महीने की शुरुआत में ही आठ मर्डर हो गए थे. वही बीते 2 दिनों को 3 से ज्यादा मर्डर हो चुके है.
पहली वारदात
संजय यादव (35) पर तीन-चार आरोपियों ने पेचकस और बियर की बोतल से उसके सीने में और पेट पर वार किया. इस दौरान उसके भी भाई ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन, आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की. हमले में संजय लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गुस्साए परिजनों ने पुरानी बस्ती थाने का घेराव कर दिया. आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें- Bilaspur को मिलेगी 143 करोड़ की सौगात, 68 कार्यों का लोकार्पण करेंगे CM विष्णु देव साय
दूसरी वारदात
कृष वर्मा की हत्या हुई है. वह अपने मोहल्ले देवार पारा में घूम रहा था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर नशे में धुत युवकों ने कृष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में कृष बुरी तरह से घायल हो गया. सीने पर जख्म के निशान हैं. वहीं सीने पर उसके 786 का टैटू बना हुआ है.
तीसरी वारदात
सक्सेना नर्सिंग होम के सामने रत्नेश्वर बनर्जी (72) पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई. रत्नेश्वर के साथ-साथ उनकी पत्नी माया बनर्जी भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. रत्नेश्वर बनर्जी और माया बनर्जी के घर पर रात के समय किसी अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. स्थानीय निवासियों के अनुसार, रात के समय अचानक हुए चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे.
चौथी वारदात
कचना के लेबर क्वार्टर के पास 30 अक्टूबर के तड़के एक JCB ड्राइवर की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद लाश को सड़क किनारे फेंक कर आरोपी भाग गए. गले और सिर पर वार किया गया है। मृतक का नाम सुंदर साहू है. अपने मोहल्ले देवार पारा में घूम रहा था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर नशे में धुत युवकों ने कृष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
पांचवी वारदात( डबल मर्डर केस)
रायपुर आमासिवनी स्थित देशी शराब भट्ठी में खाने पीने के दौरान दो गैंग में विवाद हो गया. इस दौरान रोहित सागर की हत्या कर दी गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. जिस पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 4 से 5 युवक एक दूसरे से लाठी डंडा से वार कर रहे हैं. रोहित की हत्या के बाद उसके गैंग के लड़के गुस्से में आ गए और उन्होंने हरीश साहू का पता लगाना शुरू किया. तब आमासिवनी के पास हरीश साहू के होने की जानकारी मिलने पर DI गाड़ी में रोहित के गैंग के लड़के हरीश को ढूंढते हुए पहुंचे. उसके बाद उन्होंने एक गुप्त जगह पर ले जाकर हरीश से मारपीट की और उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: सुकमा में मुठभेड़, देखते ही देखते 10 नक्सली ढेर, जंगल छान रही पुलिस
छठवीं वारदात
राजधानी रायपुर में सोमवार को जहां आमा सिवनी इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी तो वही मंगलवार रात हत्या का एक नया मामला सामने आया है. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के विनायक सोसायटी में एक शख्स को गला दबाकर और फिर फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां नोहर दास मानिकपुरी और संतोष कुमार साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में नोहर दास ने संतोष कुमार की हत्या कर दी.
सातवीं वारदात
रायपुर के कंकाली तालाब के पास युवक की नाली में लाश मिली थी.
आठवीं वारदात
राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ है, गीतांजलि नगर में घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से लूट की गई. बुजुर्ग का बेटे-बहू और पोता सतसंग में पंजाब गए थे. बुजुर्ग महिला को अकेला देख तड़के सुबह घर में घुसकर कर जबरदस्ती बुजुर्ग के कान की बाली और हाथ का कंगन समेत 5 तोला सोने के जेवर लूट कर फरार हो गए. बदमाश आलमारी में रखे 15 हजार नगदी भी उड़ा ले गए. यह खम्हारडीह थाना क्षेत्र का मामला है.
नौवा वारदात
रायपुर के डूंडा में बिजली विभाग में पदस्थ कर्मचारी के घर लाखों की चोरी हुई. कमर्चारी राधेश्याम प्रेमी पदस्थ कांकेर में है. पत्नी बच्चों समेत पति से कांकेर मिलने गई थी. तभी कर्मचारी के रायपुर निवास से 1 लाख नगदी समेत 6 लाख के सोने चांदी के जेवर पार कर दिए गए. यह मुजगहन थाना क्षेत्र का मामला है.
दसवीं वारदात
राजधानी के कचना तालाब रावण मूर्ति के पास फिर युवक की लाश मिली. युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. ये खम्हारडीह थाना इलाके का मामला है.
कानून व्यवस्था को लेकर हो रही सियासत
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. जहां भाजपा, कांग्रेस को प्रदेश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का दोषी ठहरा रही है, वहीं कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा शासित सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है.
लगातार बढ़ रही घटना ने राजधानी वासियों को हिला दिया है और यह कहना गलत नहीं होगा की राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद है, और पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते लगातार शहर में अपराध बढ़ते ही जा रहा है.