Vistaar NEWS

CG News: राज्योत्सव का समापन, उपराष्ट्रपति ने 36 विभूतियों को दिए राज्य अलंकरण पुरस्कार, CM साय ने लोक कलाकारों के लिए की बड़ी घोषणा

CG News

उपराष्ट्रपति ने दिया राज्य अलंकरण का पुरस्कार

CG News:छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ शामिल हुए. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णुदेव साय ने स्वागत किया.

उपराष्ट्रपति ने 36 विभूतियों को दिए राज्य अलंकरण पुरस्कार

राज्योत्सव के आखिरी दिन राज्य अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ की 35 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्य अलंकरण समारोह से नवाजा गया. छत्तीसगढ़ की जिन शख्सियतों का सम्मान किया गया वह कला, संस्कृति, शिक्षा, समाजसेवा, पत्रकारिता और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं.

इनको किया गया सम्मानित

उपराष्ट्रपति बोले- छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया

उपराष्ट्रपति ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी सम्मानित विजेताओं को बधाई. उन्होंने छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया से सभा को संबोधित किया. समापन समारोह में मेरा मन गौरव से भर गया है. यहां की संस्कृति जीवंत दस्तावेज है. राष्ट्रहित सर्वोपरि है राष्ट्रवाद के लिए हमें सदैव समर्पित रहेंगे. भारतीयता हमारा गौरव है इस पर आंच आने नहीं देंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को याद नही करेंगे तो चुके हो जाएंगे. अटल बिहारी वाजपेई को मैं नमन करता हूं. अगले साल छत्तीसगढ़ स्वर्णिम युग में प्रवेश करेगा.

ये भी पढ़ें- सचिन पायलट ने आकाश शर्मा के लिए किया प्रचार, बोले- अपनी गलतियां छिपाने के लिए बिना तथ्य के लांछन लगा रही सरकार

CM साय ने लोक कलाकारों के लिए की बड़ी घोषणा

सीएम ने विष्णु देव साय ने लोक कलाकारों खास तोहफा दिया है, उन्होंने छत्तीसगढ़ कलाकार भुगतान पंजीयन नियम 2021 के संबंध में घोषणा की है, जिसमें ग्रेट ए 1 के कलाकारों के कार्यक्रमों को 10 से बढ़कर 20 किया गया, ग्रेट बी के कलाकारों के कार्यक्रमों को बढ़ाकर 12 से 24 किया गया और ग्रेड समिति के प्रति बैठकों में 3 कला विशेषज्ञों को अशासकीय सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा.

Exit mobile version