CG News: सरगुजा जिले में नगर सेना के द्वारा किये जा रहे होमगार्ड की भर्ती को लेकर विवाद शुरू हो गया है. यहां 100 पदों पर भर्ती हो रही है और इसके लिए सरगुजा संभाग के 6 जिलों के 7444 उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किया था और उसके बाद उन्हें प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया लेकिन अब जब भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है तब यह कहा जा रहा है कि संभाग के सिर्फ तीन जिलों के ही उम्मीदवारों को इसमें मौका दिया जाएगा ऐसे में अंबिकापुर पीजी कॉलेज मैदान में भर्ती प्रक्रिया के दौरान सूरजपुर, जशपुर और बलरामपुर जिले से पहुंचे बेरोजगारों ने जमकर हंगामा किया और कहा कि आखिर उनके जिलों के उम्मीदवारों की भर्ती नहीं होनी थी तो आखिर उनसे फॉर्म क्यों जमा कराया गया और प्रवेश पत्र क्यों जारी किया गया. इस गड़बड़ी की वजह से 3500 उम्मीदवारों का होम गार्ड बनने का सपना अधूरा रह गया.
होमगार्ड की भर्ती के लिए सरगुजा संभाग के उम्मीदवारों से 2 साल पहले आवेदन मांगे गए थे और 7000 से अधिक उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन जमा किया लेकिन तब उम्मीदवारों को यह नहीं बताया गया कि सिर्फ सरगुजा कोरिया और एमसी जिले के उम्मीदवारों को ही इसमें भाग लेने की पात्रता होगी इतना ही नहीं उम्मीदवारों से ऑनलाइन फॉर्म भी जमा कर लिए गए और उम्मीदवारों का इसमें पांच ₹500 से अधिक खर्च हुआ वहीं उम्मीदवारों ने इस उम्मीद के साथ शारीरिक तेरी जारी रखी की आने वाले दिनों में उन्हें भर्ती की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा लेकिन अब जब भर्ती शुरू हो गया और उम्मीदवार पीजी कॉलेज मैदान में शारीरिक दक्षता की प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे तो यह कहा गया कि जशपुर, बलरामपुर और सूरजपुर जिले के उम्मीदवार इसमें भाग नहीं ले सकते हैं जबकि इन तीनों जिलों के करीब साढे तीन हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किया हुआ था यही वजह है कि पीजी कॉलेज मैदान में इन जिलों के उम्मीदवारों ने हंगामा किया.
जानिए कैसे हो रही है होमगार्ड में भर्ती
सरगुजा में दूसरे चरण की होम गार्ड भर्ती में 100 पदों पर हो रही भर्ती.
पहले चरण में 530 पदों पर हुई थी भर्ती, पहले चरण में भर्ती होम गार्ड गर्ल्स हॉस्टल में करेंगे ड्यूटी.
पहले चरण की भर्ती में संभाग के सभी 6 जिलों के उम्मीदवारों को भर्ती में शामिल होने मिला था मौका.
दूसरे चरण के भर्ती में सिर्फ तीन जिलों के उम्मीदवार को भर्ती का मौका मिला, इससे हुआ हंगामा
दूसरे चरण में भर्ती होने वाले उम्मीदवार करेंगे नगर सेना में जनरल ड्यूटी.
दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए नगर सेना के अधिकारियों ने हैदराबाद की एक कंपनी से टाइअप किया हुआ है और उसी कंपनी के सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कराए गए लेकिन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान सूरजपुर, बलरामपुर और जशपुर के उम्मीदवारों का भी आवेदन एक्सेप्ट कर लिया गया था, इतना ही नहीं उन्हें ऑनलाइन सिस्टम से प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया था और यही वजह है कि यह पूरी गड़बड़ी हुई है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे का कलेक्टर ने किया निरीक्षण