CG News: छत्तीसगढ़ की साय सरकार का एक साल पूरा हो गया है, एक साल पूरे होने पर BJP विजय पर्व के रूप में मनाएगी. 13 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेशभर अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे. सरकार की उपलब्धियां को लेकर आम जनता के बीच जाने की तैयारी है. वहीं कांग्रेस ने इसे EVM में छेड़छाड़ का एक साल पूरा बताया है.
CM साय ने X पर पोस्ट कर जनता का जताया आभार
सरकार के एक साल पूरा होने पर CM विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर आभार जताया है.
आभार छत्तीसगढ़…
एक साल साथ का, भरोसे का, विश्वास का
मैं आप सभी को पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सुशासन की सरकार “विकसित छत्तीसगढ़” के निर्माण के लिए निरंतर कार्य करेगी और प्रगति के सर्वोच्च प्रतिमान स्थापित करेगी।
जय छत्तीसगढ़ महतारी!#जनादेश_दिवस pic.twitter.com/zLzXEE8BTz
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 3, 2024
उपलब्धियों से भरा रहा साय सरकार का 1 साल – अरुण साव
छत्तीसगढ़ सरकार 1 साल पूरा होने पर विजय पर्व के रूप में मनाएगी. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी सरकार की उपलब्धियां को लेकर आम जनता के बीच जाने वाली है. सरकार के 1 साल पूरे होने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा 1 साल ऐतिहासिक और उपलब्धियां भर रहा है.असंभव सा काम भी विष्णु के सुशासन में हुए है.गाँव और शहर के अवरुद्ध हुए विकास को फिर गति मिली है.हमने बनाया था और हम ही संवारने का काम कर रहे है. सरकार जनता के बीच अपने कार्यों को लेकर जाएगी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब सीधे जनता चुनेगी अपना मेयर, साय कैबिनेट ने बदला भूपेश सरकार का नियम
ये जीत का जनादेश नहीं, EVM मशीनों में छेड़छाड़ का जनादेश – कांग्रेस
साय सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि ये जीत का जनादेश नहीं, EVM मशीनों में छेड़छाड़ का जनादेश है. वहीं कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि EVM मशीनों में छेड़छाड़ के कारण भाजपा की जीत हुई थी. बेहतर होता कि ये सरकार के 1 साल पूरे होने पर भाजपा अपनी उपलब्धि गिनाती है.
विजय पर्व के बहाने बीजेपी नगरीय निकाय की तैयारी करना चाहती है यही कारण है कि छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को गिनाकर जनता का नब्ज टटोलना चाहती है. अब देखने ने वाली बात होगी इसका फायदा आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को कितना मिल पाता है.