Vistaar NEWS

CG News: धर्मांतरण पर सख्त कानून लाएगी साय सरकार, होंगे ये प्रावधान

CG News

सीएम विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर साय सरकार सख्त है. वहीं अब सरकार धर्मांतरण पर नया कानून लाने जा रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि धर्म विरासत पर मिलती है, अर्जित की गई सम्मति नहीं. इसके पहले CM विष्णु देव साय ने एक सभा में धर्मांतरण को लेकर आदिवासियों को बहकाए जाने की बात कही थी.

धर्मांतरण पर श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान

प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार सख्त है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि धर्मांतरण, मतदांतरण बाद में राष्ट्रांतरण का रूप लेता है. हिंदू हिंदुस्तान में जब-जब बंटे तो मुगलों और अंग्रेजों ने राज किया. इस पर कड़ा कानून आना चाहिए. धर्म विरासत पर मिलती है, यह किसी की अर्जित की गई सम्मति नहीं है.

धर्मांतरण पर कानून लाएगी सरकार, होंगे ये प्रावधान

साय सरकार धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून लाने का ऐलान कर चुकी है. इसमें छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य कानून में नियमों का उल्लंघन या जबरिया धर्म परिवर्तन कराने वाले को कड़ी सजा का प्रावधान होगा. इस कानून के बाहर जाकर कोई धर्म बदलेगा तो उसको मान्यता नहीं दी जाएगी. इसके अलावा प्रलोभन या दबाव डालकर धर्म परिवर्तन करने वाले को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हथियार फेंक लिए सात फेरे लेकिन विस्फोट ने छीन ली खुशियां, बस्तर के जंगलों में गूंजती रहेगी शहीद सोमड़ू और जोगी की प्रेम कहानी

CM विष्णु देव साय ने जताई थी चिंता

प्रदेश में धर्मांतरण पर फिर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने कहा कि धर्म परिवर्तन का मुख्य कारण गरीबी है. वहीं सीएम साय ने कहा चंगाई सभा के जरिए लोगों का धर्म परिवर्तन हो रहा है जो चिंतित करने वाला है.

प्रदेश के इन इलाकों में सबसे ज्यादा मामले

प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, जगदलपुर और कांकेर इलाकों में मिशनरी एक्टिव हैं. ये नक्सली प्रभावित होने की वजह से विकास से काफी दूर हैं जिससे यहां आसानी से लालच देकर धर्मांतरण कराया जा सकता है. इसको ध्यान मेंं रखते हुए साय सरकार ने इन इलाकों के विकास पर फोकस किया है, जिससे अवैध धर्मांतरण को रोका जा सके.

Exit mobile version