CG News: लोकसभा में आपदा प्रबंधन संशोधन बिल पर चर्चा हुई थी. इस चर्चा में BJP सांसद संतोष पांडे शामिल हुए. सांसद संतोष पांडे ने PM मोदी को स्पाइडरमैन बताया. वहीं कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इसे स्वामी भक्ति वाला बयान बताया है.
मोदी स्पाइडरमैन की तरह काम करते हैं – संतोष पांडे
लोकसभा में आपदा प्रबंधन संशोधन बिल पर राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने चर्चा में हिस्सा लिया. बिल पर बात करते हुए मोदी सरकार जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी को स्पाइडर-मैन की तरह काम करने वाला नेता बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा में संकटमोचक की तरह उभरे, रूस-यूक्रेन युद्ध को भी रोकने में मोदी का नाम आया. PM मोदी स्पाइडर-मैन की तरह काम करते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन संशोधन बिल से प्राकृतिक आपदाओं से संबंधी सजकता, सतर्कता, राहत बचाव और पुनर्वास में मदद मिलेगी.
सांसद संतोष पांडे का बयान स्वामी भक्ति वाला – अमरजीत भगत
PM मोदी को स्पाइडरमैन बताने वाले संतोष पांडे के बयान पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि सांसद संतोष पांडे का बयान स्वामी भक्ति वाला है. मोदी स्पाइडर-मैन होते तो घोटालेबाज विदेश नहीं भागते है, मोदी स्पाइडर-मैन होते तो पड़ोसी देश आंख नहीं दिखाते.