Vistaar NEWS

CG News: CM विष्णुदेव साय के बस्तर दौरे के बीच सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 13 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

naxal

फाइल इमेज

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) के बस्तर (Bastar) दौरे का आज दूसरा दिन है. इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. कोंडागांव के किलम बरगुम इलाके में सुरक्षाबलों के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है.दोनों पर 13 लाख रुपये का इनाम था. उनके पास से एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद किए गए है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

सर्चिंग ऑपरेशन जारी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बस्तर दौरे दौरे का आज दूसरा दिन है. इसी बीच कोंडागांव के किलम-बरगुम इलाके से खबर आई है कि सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है. कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा से सटे किलम-बरगुम के जंगलों में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के होने की खबर मिली. डीआरजी/बस्तर फाइटर्स के जवानों ने मंगलवार यानी 15 अप्रैल को ही अपने अभियान की शुरुआत की. सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों ने फायरिंग इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सली मार गिराए. इलाके में अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें: NSL ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, 13 और 14 अप्रैल को क्षमता से कहीं ज्यादा उत्पादन

दोनों पर 13 लाख रुपये का इनाम

मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर (East Bastar Division) का खूंखार माओवादी कमाण्डर DVCM हलदर और ACM रामे मार गिराए गए. मारे गये माओवादियों पर 8 लाख और 5 लाख रुपये यानी कुल 13 लाख रुपये का इनाम था. इनके पास से एक AK-47 समेत गोला-बारूद और अन्य हथियार बरामद किए गए.

Exit mobile version