Vistaar NEWS

CG News: नक्सलियों के गढ़ में स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल तरीके से पढ़ाई कर रहे बच्चे

CG News

स्मार्ट क्लास रूम

CG News: किताबों से पढ़ाई पुरानी बात हो गई है, अब स्कूलों में बच्चे स्मार्ट टीवी पर क्रिएटिव तरीके से एजुकेशन ले रहे हैं. इसके लिए जिले के कई स्कूलों में प्रोजेक्टर लगाए गए हैं. जिन पर बच्चे कुछ खास एजुकेशनल प्रोग्राम देख सकते हैं. क्लास रूम का यह नया माहौल बच्चों को काफी पसंद आ रहा है. इसके चलते उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ी.

नक्सलियों के गढ़ में स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ रहे बच्चे

मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले के 18 सरकारी स्‍कूल में अब डिजिटल तरीके से पढ़ाई हो रही है. यहां पर बच्चों को पढ़ाने के लिए डिजिटल क्लासरूम बनाए गए हैं, जिसमें स्मार्ट बोर्ड और स्मार्ट टीवी की मदद से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. दरअसल, इस सरकारी स्कूल को डिजिटल बनाने के लिए लेप्ट विंग एक्सट्रेमिसम (एलडब्लूई)मद से किया प्रोजेक्टर दिया गया है. दरअसल जिले के 18 हायर सेकेंडरी स्कूल  को पूरी तरह से अब डिजिटल कर दिया गया है. अब सरकारी स्कूलों में जो स्मार्ट क्लासेस बना कर तैयार की गई है, वो आधुनिक और आकर्षण शिक्षण वातावरण बनाने के लिए अलग हिसाब से बना कर तैयार की गई है, ताकि बच्चो को समझने में आसानी हो.

ये भी पढ़ें- CG News: BJP विधायक ने भिलाइयंस से किया फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सपरिवार देखने का आह्वान, क्या है ‘झूठ’ और ‘सच’ का मामला?

डिजिटल शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी न केवल ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि  उन्हें कंप्यूटर और तकनीकी ज्ञान के साथ बायो, केमेस्ट्री, साइंस जैसे सब्जेक्टो को और बेहतर ढंग से समझने में आसानी हो रही है. जिले के मोहला ब्लाक में आठ मानपुर ब्लाक में चार और अम्बागढ़ चौकी ब्लाक के छः हायर सेकेंडरी स्कूल में स्मार्ट क्लास संचालित हो रही है.

Exit mobile version