Vistaar NEWS

एक बार फिर बलौदाबाजार में बवाल! आश्रम में फेंका जलता हुआ बम, जानें पूरा मामला

cg news

दामाखेड़ा आश्रम में फेंका बम

CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दिवाली के जश्न के बीच बवाल हो गया है. यहां दामाखेड़ा स्थित गुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम में प्रकाश मुनि नाम साहेब के बेटे उदित मुनि नाम साहब पर हमला किया गया. बदमाशों ने आश्रम में जलते हुए बम फेंके. साथ ही पथराव भी किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के अलावा गृह मंत्री विजय शर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा,IG , SP समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे.

जानें पूरा मामला

घटना शुक्रवार रात की है. दामाखेड़ा में कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम उपद्रवियों ने जलते हुए बम फेंके और पत्थरबाजी भी की. सिमगा तहसील के कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल पर हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके अलावा गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा,IG , SP समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे.

प्रकाश मुनि नाम साहेब के बेटे पर हमला

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात करीब 9:45 बजे की है. कुछ लोग जबरदस्ती आश्रम में घुस गए. इसके बाद जलते हुए बम और पत्थर फेंके. आरोपियों ने प्रकाश मुनि नाम साहेब के बेटे उदित मुनि पर हमला किया. पुलिस ने इस मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में गोवर्धन पूजा की धूम, पूर्व CM भूपेश बघेल ने गाय को बांधी सोहाई

11 लोग गिरफ्तार

सिमगा थाना पुलिस ने CCTV फुटेज और बयान के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से 11 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है. आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2), 193(3), 190, 331, 296, 351(3), 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. आश्रम के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. साथ ही वारदात को अंजाम देने के कारणों का पता लगा रही है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh स्थापना दिवस को लेकर राजनीति शुरू, कांग्रेस के वार पर BJP का पलटवार

PCC चीफ दीपक बैज हुए रवाना

घटना की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज भी दामाखेड़ा के लिए रवाना हुए हैं.

Exit mobile version