CG News: बलौदाबाजार हिंसा के बाद सीएम विष्णु देव साय पहली बार दीपावली मिलन समारोह में शामिल होने वहां जाने वाले थे, लेकिन भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास के निधन की वजह से सीएम के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. सीएम ने उन्हे श्रद्धांजलि भी दी है.
CM साय का बलौदाबाजार दौरा स्थगित, करोड़ों की देने वाले थे सौगात
CM विष्णु देव साय का बलौदाबाजार दौरा स्थगित हो गया. दरअसल पूर्व सांसद गोपाल व्यास का निधन हो गया जिसके कारण सीएम साय ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गोपाल व्यास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘शीरू भैया’ का निधन वास्तव में त्याग, तपस्या, कर्मठता और सादगी के एक युग का अवसान जैसा ही है.
बता दें कि सीएम अपने एक दिवसीय प्रवास बलौदाबाजार जिले में 60 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करने वाले थे. इस कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया था, वहीं वह दिवाली मिलन समारोह में भी शामिल होने वाले थे.
ये भी पढ़ें- वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गोपाल व्यास का निधन, सादगी ऐसी कि कतारों में खुद हो जाते थे खड़े
हिंसा के बाद पहली बार जाने वाले थे मुख्यमंत्री
बता दें कि बलौदा बाजार जिले में 10 जून को हिंसा भड़क गई थी. सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ से नाराज सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और हिंसक भीड़ ने बलौदा बजार कलेक्टर के ऑफिस पर आगजनी कर दी थी. इसके बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में 150 के ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं हिंसा के बाद पहली बार सीएम वहां जाने वाले थे और करोड़ों की सौगात देने वाले थे लेकिन उनका ये कार्यक्रम स्थगित हो गया.