Vistaar NEWS

CG News: कवासी लखमा की गिरफ़्तारी पर आज सुकमा बंद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED का फूंका पुतला

CG News

सुकमा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

CG News: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुकमा में आज एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है. इसका सुकमा जिला मुख्यालय में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है, वहीं सुबह से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं.

लखमा की गिरफ़्तारी पर सुकमा बंद

कवासी लखमा की गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकताओं में गुस्सा है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुकमा में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वहीं ईडी के पुतले भी फूंके. इसी बीच कांग्रेस और पुलिस के बीच झुमाझपटी भी हुई.

ये भी पढ़ें- कस्टम मिलिंग घोटाला, High Court ने जेल में बंद रौशन चंद्राकर की जमानत याचिका की खारिज

शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा की गिरफ़्तारी

शराब घोटाले मामले में कल पूर्व मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर ED दफ्तर थे. 4 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हे 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया.

21 जनवरी तक जेल में रहेंगे लखमा

कवासी लखमा को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पंडरी ले जाया गया. जहां पर कोर्ट में पेशी होने से पहले पूर्व मंत्री का मेडिकल जांच कराया गया. मेडिकल करने के बाद सीधे कवासी लखमा को रायपुर कोर्ट में ED की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां उन्हें 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. ED 21 जनवरी तक कवासी लखमा से पूछताछ करेगी.

Exit mobile version