CG News: छत्तीसगढ़ में दीपों के त्योहार दीपावली पर हर ओर सफाई का ध्यान रखते हुए रायपुर में ‘स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली’ अभियान का आगाज हुआ है. रायपुर नगर निगम की ओर से इस अभियान के तहत शहर के गंदे स्थानों को चिह्नित कर साफ-सुथरा किया जाएगा. साथ ही कबाड़ को लेकर लोगों को परेशानी न हो इसके लिए हर जोन में RRR केंद्र बनाए गए हैं.
‘स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली’ अभियान
यह अभियान 3 नवंबर तक चलाया जाएगा. इस बीच प्रत्येक जोन में कबाड़ खरीदी के लिए RRR (रिड्यूस, रीसाइकल, रियूज) केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही गंदे स्थान को चिन्हित कर अभियान के तहत स्वच्छ बनाया जाएगा. शहर के सभी बड़े नालों, तालाबों और नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में ‘स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली अभियान’, 3 नवंबर तक चलेगा सफाई अभियान!#BreakingNews #SwachhDiwali #Chhattisgarh #Cleanliness #RRRCenters #environment #DiwaliCelebration #CleanRivers @journoanjalii @Rohitmishra234 pic.twitter.com/TZYZ7qFkp2
— Vistaar News (@VistaarNews) October 30, 2024
कई कार्यक्रम होंगे संचालित
इसके अलावा दिवाली पर रायपुर नगर निगम की ओर से लोकल फॉर वोकल, लाइट ए लैंप, स्वच्छ फूड स्ट्रीट, वेस्ट टू आर्ट जैसे स्वच्छ सकारात्मक कायक्रम भी चलाए जाएंगे, ताकि शहर में कहीं भी त्योहार पर गंदगी न रहे.
बता दें कि देशभर में स्वच्छ दिवाली, शुभ दीवाली अभियान चलाया जा रहा है. अलग-अलग प्रदेश में इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करने और त्योहार के मौके पर गंदगी न फैले इसका ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही इस त्योहार पर सबसे ज्यादा घरों से पुराना सामान और कबाड़ निकलता है, जिसे लोग कहीं भी फेंक देते हैं. इसके अलावा सफाई में निकलने वाला कचरा भी रोड वगैरह पर फेंक दिया जाता है, जिससे शहर की रौनक और स्वच्छता पर असर पड़ता है.
ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज के नए रेट