Vistaar NEWS

तातापानी महोत्सव का हुआ शुभारंभ, CM विष्णु देव साय ने बच्चों के साथ उड़ाया पतंग, तिल और गुड़ के लड्डू का चखा स्वाद

CG News

तातापानी महोत्सव में सीएम विष्णु देव साय

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव आज बलरामपुर पहुंचे. जहां सीएम विष्णु देव साय ने मकर संक्रांति के मौके पर तातापानी महोत्सव का शुभारंभ किया. जहां सीएम विष्णु देव साय अलग अंदाज में दिखे. उन्होंने बच्चों के साथ पतंग भी उड़ाया.

सीएम ने उड़ाया पतंग, तिल-गुड़ के लड्डू का चखा स्वाद

सीएम विष्णु देव साय ने तातापानी महोत्सव का शुभारंभ किया. इसके बाद सीएम ने मकर संक्रांति पर बच्चों के साथ पतंग भी उड़ाया. इसके साथ ही तिल और गुड़ के लड्डू भी खाए. उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में लगे स्टाल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चरखा व मिट्टी के बर्तन बनाने वाले चखा भी चलाया.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Chhattisgarh से गुजरने वाली ये 9 ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट….

तपेश्वर महादेव का लिया आशीर्वाद

सीएम साय ने मकर संक्रांति के पावन पर तातापानी में तपेश्वर महादेव का दर्शन कर महादेव का आशीर्वाद लिया और प्रदेश के खुशहाली की कामना भी की.

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को मिली करोड़ों की सौगात

सीएम विष्णु देव साय ने इस मौके पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 177.24 करोड़ की राशि के कुल 198 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. वहीं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 300 जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया.

Exit mobile version