Vistaar NEWS

CG News: CM विष्णु देव साय ने किसानों को दी बड़ी सौगात, दलहन-तिलहन में इन शुल्कों पर मिलेगी पूरी छूट

Chhattisgarh News

सीएम विष्णुदेव साय

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने दलहन, तिलहन और गेहूं पर मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में 13 मार्च 2024 से 31 मार्च 2026 तक पूर्णतः छूट प्रदान की है. राज्य सरकार इस निर्णय से प्रदेश के लाखों किसानों और दाल मिल, तिलहन मिल और फ्लोर मिलों के संचालकों व व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है.

दलहन, तिलहन के मंडी शुल्क और कल्याण शुल्क में मिलेगी पूरी छूट

इसमें प्रदेश के दाल मिल, तिलहन मिल और फ्लोर मिलों के संचालकों और व्यापारियों ने प्रदेश के बाहर से प्रसंस्करण-विनिर्माण के लिए लाए गए दलहन, तिलहन और गेहूं पर मंडी शुल्क में छूट दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बात की थी. मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर 17 दिसम्बर 2024 को अधिसूचना जारी कर 13 मार्च 2024 से 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ की सभी मंडियों में इन शुल्कों में पूर्ण छूट प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें- Weather News: दिल्ली और MP में आज छाया रहेगा घना कोहरा; इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, आपके शहर में क्या रहेगा मौसम का हाल

व्यापारियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर परवानी ने इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह निर्णय प्रदेश के व्यापारिक और कृषि क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है, उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा है कि यह छूट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी और व्यापारियों किसानों के हितों की रक्षा करेगी. मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में छूट होने से व्यापारी पड़ोसी राज्यों से भी प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर व्यापार कर सकेंगे. इससे प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को भी उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के इस फैसले का अभिनंदन करते हुए आमजनों व उद्योग जगत के लोगों ने आज मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री का आत्मीय अभिनंदन कर उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया.

Exit mobile version