Vistaar NEWS

CG News: रायपुर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में अब तक 6 स्टूडेंट्स सस्पेंड, पैरेंट्स को भी भेजा नोटिस

CG News

File Image

Chhattisgarh News: रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट्स से रैगिंग का मामला सामने आया. सीनियर स्टूडेंट्स ने करीब 50 छात्रों को पीटा और उनके सिर मुंडवा दिए. विस्तार न्यूज़ ने प्रमुखता से कॉलेज में हो रहे रैगिंग उजागर किया था. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के एक सस्पेंडड छात्र सहित 6 छात्रों को सस्पेंड किया गया है.

रैगिंग के मामले में अब तक 6 छात्रों को किया गया सस्पेंड

इस मामले में कॉलेज के MBBS 2023 बैच के अक्षत जायसवाल, विकास टंडन, गौरव चंद्रा और आयुष गुप्ता नाम के स्टूडेंट को 1 महीने के लिए सस्पेंड किया है, सस्पेंडेड छात्र सभी क्लासेस और क्लिनिकल टेस्ट के लिए अपात्र होंगे. वहीं रैगिंग करने वाला सीनियर स्टूडेंट ससपेंडेड अंशु जोशी को भी 1 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है. इससे पहले अंशु जोशी को केवल 10 दिन के लिए सस्पेंड किया गया था. मेडिकल कॉलेज में पहली बार अब तक रैगिंग के मामले में छह स्टूडेंट को ससपेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें- Shahrukh Death Threat: शाहरुख खान को धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार, कोर्ट में करेगी पेश 

रैगिंग करने वाले स्टूडेंटस के पेरेंट्स को भेजा नोटिस

विस्तार न्यूज़ पर रैगिंग की खबर चलने के बाद कॉलेज प्रशासन एक्शन मोड में है, मेडिकल कॉलेज के डीन ने रैगिंग करने वाले स्टूडेंटस के पेरेंट्स को नोटिस भेजा है. नोटिस में रैगिंग करने वाले स्टूडेंट्स के माता-पिता को कॉलेज प्रशासन ने तलब किया है, पेरेंट्स को एन्टी रैगिंग कमेटी के सामने 13 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे अपनी बात रखनी होगी. रैगिंग करने वाले स्टूडेंट्स के माता-पिता को अपने बेटे और नानज्यूडिशियल स्टाम्प पर शपथ पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है. पेरेंट्स के उपस्थित नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पेरेंट्स को शपथ पत्र में लिखकर देना होगा कि भविष्य उनका बेटा द्वारा रैगिंग संबंधी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होगा.

Exit mobile version