CG News: एक ओर देश भर में 31 अक्टूबर को लोग दीपों के त्योहार दिवाली को मना रहे थे. वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस बीच बदमाशों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद हो गए. दीपावली के त्योहार के मौके पर रायपुर में 24 घंटे में तीन अलग-अलग मर्डर केस सामने आए हैं. तीनों मर्डर केस की जानकारी मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है.
रायपुर में 24 घंटे में तीन हत्या
रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 घंटे में तीन हत्या के मामले सामने आए हैं. तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दिवाली की रात चार से ज्यादा लोगों ने मिलकर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा बिरगांव और रेलवे स्टेशन पर भी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
पहली घटना
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दिवाली की रात पुराने विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक कृष वर्म अपने मोहल्ले देवार पारा में घूम रहा था. इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते नशे में धुत चार से ज्यादा युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी तेलीबांधा पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- 24 साल का हुआ छत्तीसगढ़; PM मोदी ने दी बधाई, 11000 दीए जलाकर मनाया जाएगा जश्न
दूसरी घटना
दूसरी घटना रायपुर रेलवे स्टेशन की है. यहां एक लड़की समेत दो नाबालिगों ने मिलकर चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी. दोनों आरोपियों ने युवक के गले और सीने पर वार किया. जानकारी के मुताबिक इनके बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था. घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के बाहर की है. घटना की जानकारी मिलते ही GRP थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
तीसरी घटना
तीसरी घटना उरला के बिरगांव शुक्रवारी बाजार की है. यहां पुराने विवाद को लेकर एक 19 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. उरला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.