Vistaar NEWS

CG News: डोंगरगांव में हुई अनोखी सगाई, हेलमेट पहनाकर पूरी की रस्में, सड़क सुरक्षा का दिया मैसेज

CG News

युवक-युवती ने एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट

CG News: राजनांदगांव के डोंगरगांव में सड़कों पर हो रहे हादसों की रोकथाम में अब कई युवा अपने अलग-अलग अंदाज में समाज सेवा करते नजर आ रहे है, कोई सड़कों पर रेडियम पॉइंट लगाता है, तो कोई जानवरों को सड़कों से हटाता है, कोई समाज सेवक फ्री एंबुलेंस सर्विस तो कोई फ्री दवाई उपलब्ध कराता है, रक्तदान में राजनंदगांव का एक अलग ही पहचान है.

एक-दूसरे को हेलमेट पहनाकर पूरी की रस्में

इसी तरह एक पारिवारिक कार्यक्रम में लोगो को एक अलग तरह का संदेश देते हुए एक समाज सेवक नजर आया, जहां सगाई के रस्म में अंगूठी बदलने का रिवाज है, वही युवक व युवती ने एक-दूसरे को रिंग के साथ-साथ हेलमेट पहनकर सगाई की रस्में पूरी की और समाज से निवेदन किया कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहने.

सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

बता दें कि युवक बीरेन्द्र साहू नगर डोंगरगांव के समाज सेवक हेलमेट संगवारी धर्मेन्द्र साहू के छोटे भाई है, जो अपने पिता के सड़क दुर्घटना में निधन के बाद से सड़को पर लोगो को हेलमेट पहनने जागरूक करने के साथ-साथ लोगों को हेलमेट दान करता है, धर्मेन्द्र साहू का कहना कि पिता जी का निधन सिर में चोंट लगने की वजह से हुआ था और उस समय पिता जी हेलमेट नहीं पहने थे, तब से यह युवक लोगों को हेलमेट पहनने और हेलमेट दान करने में लग गया, अब इनके साथ इनका पूरा परिवार जिसमे पत्नी त्रिवेणी भाई मोहित साहू बहू सरिता भाई बीरेंद्र तथा माँ कुमारी साहू भी अब इस पहल के लिए लोगो को प्रेरित करने में सहयोग कर रहे है. धर्मेन्द्र साहू द्वारा अब तक 1 हज़ार से भी ज्यादा हेलमेट लोगो को दान कर चुके है. वहीं जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हेलमेट पहनने के लिए लोगो को प्रेरित कर रहे है.

ये भी पढ़ें- Seedhe Mudde Ki Baat: छत्तीसगढ़ में अब सिर्फ 500 रु. में जमीन की रजिस्ट्री, लाखों लोगों को होगा फायदा

मीडिया साथियों ने दिया हेलमेट संगवारी का नाम

साहू के इस पहल को नगर डोंगरगांव के लोगों ने हेलमेट संगवारी का नाम दिया है ,साथ ही इनके इस पहल की प्रशासन के साथ समाज भी सराहना कर रहे है.

Exit mobile version