Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ में अनोखा मामला! ग्रामीणों ने सरपंच का हुक्का पानी कराया बंद, राइस मिल के NOC लेकर विवाद

CG News

ग्रामीण

– पुरुषोत्तम पात्र

CG News: गरियाबंद में हुक्का पानी बंद करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. मैनपुर ब्लॉक में जड़ापदर सरपंच हरचंद बैगा का ग्रामीणों ने ही हुक्का पानी बंद कर दिया है. पीड़ित सरपंच पूरे परिवार के साथ थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दिया है, जिसमें उसने गांव के उन दर्जन भर लोगों के नामजद किया है. जो उनके खिलाफ ग्रामीणों को बहला फुसलाकर बहिष्कार करने को मजबूर कराया है.

ग्रामीणों ने सरपंच का हुक्का पानी कराया बंद

दरअसल मामला गांव में एक राइस मिल को जारी एनओसी को लेकर है, पंचायत के इस पत्र ने गांव को दो फाड़ कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के देव स्थल पर राइस मिल बनाया जा रहा है, जिसके लिए सरपंच की मौन स्वीकृति थी. जबकि सरपंच की दलील है कि पंचायत द्वारा पूरी प्रकिया के तहत विधिवत दिया गया है. 2005 से 2023 तक जमीन की दो बार बिक्री भी हुई।सरपंच हरचंद ध्रुव ने कहा कि ग्रामीणों के लिए रोजगार सृजित करने के उद्देश्य से उद्योग का स्थापना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र विधिवत दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Kondagaon News: पहले प्यार का झांसा दिया, फिर बंधक बनाकर दो साल तक किया रेप, UP से गिरफ्तार हुआ फिरोज

SDM ने दोनों पक्षों से की बात

इसी मामले में उपसरपंच और पंच ने भी ग्रामीणों के कुछ गुट पर प्रताड़ित और शासकीय काम में बाधा का आरोप लगा कर पृथक शिकायत दिया है. मामला अब बड़े अफसरों के संज्ञान में आ गया है. देखना होगा कि हुक्का पानी के इस अनोखे मामले का पटाक्षेप प्रशाशन कैसे करेगी. मामले में एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है, आवेदक बहुत संख्या में आए थे. एसडीएम से बात हुई ही दोनों पक्षों को बुलाया गया है, जांच की जाएगी, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उचित कार्यवाही की जाएगी.

Exit mobile version