CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोटा क्षेत्र में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. इसे लेकर एक बार फिर सियासत गर्म हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने इस मामले को लेकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला जलाया है. वहीं कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी को भगवा गुंडा कहकर एक बार सियासत फिर से गर्म कर दी है. कुल मिलाकर दोनों पक्षों के लोग धर्मांतरण को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं और यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
कोटा-रतनपुर क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर बवाल
कुछ दिन पहले कोटा क्षेत्र में रतनपुर से लगे गांव में आदिवासी प्रार्थना सभा के नाम पर चर्च का उद्घाटन किया जा रहा था. भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री मोहित जायसवाल के मुताबिक इस कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि और रायपुर से तीन पादरी आए थे, जो धर्मांतरण के इस खेल को आगे बढ़ाने में झूठे थे. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी हिंदू संगठन और बजरंग दल समेत तमाम लोगों ने यहां हंगामा करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छठ महापर्व की धूम, घाटों पर दिखा सुंदर नजारा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव का फूंका पुतला
उन्होंने जानकारी लेकर कांग्रेस के विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनका पुतला भी जलाया. भारतीय जनता पार्टी के कोटा क्षेत्र के बीजेपी के प्रत्याशी रहे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बड़ी संख्या में इस बात का विरोध कर इसकी शिकायत भी की है. दूसरी तरफ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी को भगवा गुंडा कहते हुए इस मामले को और आगे बढ़ा दिया है. कुल मिलाकर क्षेत्र में अलग तरह का माहौल है और रतनपुर चूंकि महामाया की नगरी है इसके कारण आसपास के क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर माहौल लगातार खराब होता चला जा रहा है. इस मामले में न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि कांग्रेस की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है.