CG News: सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में NSUI के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी शामिल है, जिसका PCC अध्यक्ष दीपक बैज और मोहन मरकाम के साथ का वीडियो सामने आया है. जिस पर सियासत शुरू हो गई है.
कांग्रेसी ही कुलघाती हैं।
कांग्रेस की तथाकथित न्याय यात्रा में सम्मिलित होने वाले बड़भैये-छुटभैये कांग्रेसी नेताओं-कार्यकर्ताओं की तरह-तरह के अपराध में संलिप्तता समय-समय पर जगज़ाहिर होते रही है।
उसी कड़ी में @DeepakBaijINC जी के छोटे भाई और सीडीकांड वाले जमानतधारी पाटन वाले… pic.twitter.com/LODN6wUc3U
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 16, 2024
विधायक देवेन्द्र यादव के साथ कुलदीप साहू और चंद्रकान्त चौधरी की फ़ोटो वायरल
इसके अलावा BJP ने आरोपी कुलदीप साहू और चंद्रकांत चौधरी की फोटो को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के साथ ‘X’ पर पोस्ट किया है. इसमें लिखा है- खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार, होंगे हर अपराधी जेल में, ज़ीरो टॉलरेंस है ‘विष्णु सरकार’.
खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार
होंगे हर अपराधी जेल में, ज़ीरो टॉलरेंस है ‘’विष्णु सरकार’’ pic.twitter.com/5aGpE7LzBo— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 16, 2024
सूरजपुर मां-बेटी की हुई थी निर्मम हत्या
इस मामले पर IG अंकित गर्ग ने बताया कि, हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर आरोपी कुलदीप साहू, सीके चौधरी और रिंकू सिंह गए थे. हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की सब्जी काटने वाले चाकू से हत्या की गई. दोनों के शरीर पर चाकू से कई वार किए जाने के निशान मिले हैं. 13 अक्टूबर की रात जब तालिब शेख अपने घर पहुंचे तो वहां सीढ़ियों पर खून बिखरा था. घर में उनकी पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया नहीं थे. सामान बिखरा पड़ा था. जगह-जगह खून देख उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी. IG ने बताया कि तालिब को मारने आरोपी गए थे, वह नहीं मिले तो उनकी पत्नी-बेटी की हत्या कर दी.