Vistaar NEWS

नक्सलियों के गढ़ में विजय शर्मा, जवानों के साथ बाइक पर घूमते आए नजर, देखें Video

CG News

डिप्टी सीएम विजय शर्मा

CG News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खोले गए कैंप रायगुडेम में पहुंचे. ये कैंप 22 नवंबर 2024 को खोला गया था. जहां सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन तैनात हैं. इस दौरान विजय शर्मा का अलग अंदाज देखने को मिला. जहां वो जवानों के साथ बाइक पर घूमते नजर आए.

अधिकारियों से लेंगे नक्सलियों की ब्रीफिंग

गृहमंत्री ने यहां पहुंचकर पहले जवानों से मुलाकात की. फिर O ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे. जिसमें तमाम अधिकारी नक्सल मोर्चे को लेकर ब्रीफिंग देंगे. लगातार सुकमा जिले के अंदरुनी इलाकों में तैनात सीआरपीएफ कैंप के जवानों से प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा मुलाकात कर रहे हैं और वहां के स्थानीय ग्रामीण लोगों से भी मुलाकात कर उनको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास भी किया जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित ने अपने पति के घर की चोरी, मामले में FIR दर्ज

विजय शर्मा ने नक्सलियों को दी चेतावनी

कल विजय शर्मा ने नक्सलियों के शांति वार्ता वाले लेटर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि पत्र की ऑथेंसिटी चेक करने की जरूरत है. पहले भी पत्र आया था. अभी युद्ध विराम करने कहा गया है, ये नहीं हो सकता है. सरकार एक गोली नहीं चलाना चाहती है. अगर वाकई में चर्चा और बातचीत चाहते है, तो सरकार 100 बार तैयार है. नक्सली अपनी समिति बना लें. अगर नक्सली बातचीत करना चाहते हैं तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व्हाट्सएप के जरिए सरकार से अपनी बात रखें.

Exit mobile version