Vistaar NEWS

CG News: किसके हाथों में सौंपी जाएगी छत्तीसगढ़ पुलिस की कमान? नए DGP के लिए इन 3 नामों की चर्चा

cg news

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय

CG News: छत्तीसगढ़ पुलिस के नए मुखिया यानी DGP के लिए नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई है. प्रदेश के वर्तमान DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी के महीने में खत्म होने वाला है. ऐसे में अब तीन अधिकारियों के नामों का पैनल बनाकर UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) को भेजा गया है. जानिए नए DGP के लिए रेस में किन तीन अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

रेस में इन तीन अधिकारियों का नाम

प्रदेश के नए DGP के लिए पांच अफसरों का पैनल बनाया गया था, लेकिन UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) को सिर्फ तीन नाम भेजे गए हैं. इनमें अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Balodabazar: अपने गांव पहुंचे PSC टॉपर रविशंकर को देखते ही उमड़ी भीड़, छलक उठी मां की आंखें

फरवरी में होगा DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल खत्म

प्रदेश के वर्तमान DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी 2025 को खत्म होने वाला है. राज्य सरकार ने पहले ही उन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन दिया था. अब प्रदेश में नए DGP के चयन की प्रकिया तेज हो गई है. बता दें कि नए DGP के लिए पांच अधिकारियों के नाम का पैनल बनाया गया था. इसमें अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता के अलावा एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता का नाम भी शामिल था. लेकिन बाद में UPSC को सिर्फ तीन नामों का पैनल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: अब सबका होगा अपना घर! CM साय ने 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभांरभ

Exit mobile version