Vistaar NEWS

CG News: पति ने धान बेचकर जुटाए पैसों से पी शराब, पत्नी ने डंडे से पीटकर ले ली जान

CG News

आरोपी पत्नी

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में धान बेचकर शराब पीने के विवाद में पत्नी ने अपने पति की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

धान बेचकर जुटाए पैसों से पति ने पी शराब

जशपुर के जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरांग में धान बेचकर शराब पीने के विवाद में पत्नी ने अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पत्नी ने डंडे से पीटकर ले ली जान

दरअसल, बड़ा कोरंजा निवासी मृतक के पुत्र स्वदिप मिंज ने थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्हेंने बताया कि बीते 16 मार्च को ग्राम गिरांग में उसी गांव के निवासी बीरबल टोप्पो की लाश मिली थी. घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक बीरबल की पत्नी सुसैना मिंज को गिरफ्तार कर लिया है. अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि बीरबल को उसकी पत्नी ने ही डंडे से सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा है. दरअसल बीरबल शराब पीने का आदी था. उसकी पत्नी सुसैना मिंज मजदूरी कर घर का खर्च चलाती थी. 16 मार्च को सुसैना मजदूरी के लिए बाहर गई थी. शाम को जब वह घर पहुंची तो देखा कि घर में रखा धान गायब था. सुसैना को पता चल गया कि उसके पति ने इस धान को भी बेच दिया. बीरबल बस्ती में सेरमन टोप्पो के घर के आंगन में शराब के नशे में बेहोश पड़ा था.

ये भी पढ़ें- CG News: पत्नी ने 1 लाख में दी पति की सुपारी, कहा- रास्ते से हटाओ, बहुत मारता है

आरोपी पत्नी गिरफ्तार

यह देख उसकी पत्नी को गुस्सा आया और उसने सेरमन के घर में आंगन में रखे डंडे से अपने बेहोश पति के सिर पर डंडे से कई वार किए और वहां से चली गई. डंडे के प्रहार से बीरबल का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपित सुसैना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Exit mobile version