CG News: राजधानी रायपुर में आज यूथ कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने CM हाउस घेराव करने के लिए यह विरोध प्रदर्शन किया. संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर पर दिए गए बयान और प्रदेश में बढ़ते अपराध और 33000 शिक्षकों की भर्ती नहीं होने को लेकर युथ कांग्रेस ने यह प्रदर्शन किया.
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस दौरान उदयभानु चिब सहित यूथ कांग्रेस के नेता नीली टी शर्ट में पहने हुए नज़र आए जिसमें बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगी हुई थी. कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर भाजपा ने करारा पलटवार किया है.
अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान और बढ़ते अपराध को लेकर किया प्रदर्शन
राजधानी में आज हुए प्रदर्शन में पूरे प्रदेश से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय के सामने एकजुट हुए. सीएम हाउस घेराव से पहले एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल हुए. इसके बाद प्रदर्शन नगर निगम चौक से शुरू होकर जैसे ही आकाशवाणी चौक के पास पहुंचा वैसे ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. प्रदर्शनकारीयों को रोकने के लिए पुलिस ने टिन के बड़े-बड़े बेरीगेड्स लगाए हुए थे.. प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया…युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शन संसद में गृह मंत्री द्वारा अंबेडकर पर दिए गए बयान, 33000 शिक्षकों की भर्ती, कानून व्यवस्था, वादा खिलाफी, और धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर किया गया.
अंबेडकर की तस्वीर लगी टि शर्ट पहनकर किया प्रदर्शन
इस प्रदर्शन में विशेष तौर पर यूथ कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी नीली टी शर्ट पहने हुए थे जिस पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगी हुई थी. इसके माध्यम से यूथ कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर पर अमित शाह के दिए गए बयान का विरोध जताते हुए नज़र आई. इस दौरान रायपुर पहुंचे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने विस्तार न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि अमित शाह ने बाबासाहेब अंबेडकर का संसद में अपमान किया है उन्हें पूरे देश से माफी मांगना पड़ेगा. अगर वह माफी नहीं मांगेंगे तो हम प्रदर्शन करते रहेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार गैंगस्टर से मिली हुई है. अगर यहां गलत हो रहा है तो यूथ कांग्रेस का धर्म है आवाज उठाना.
टी-शर्ट और चोला पहनने से कुछ नहीं होता – बीजेपी
वही यूथ कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस राजनीतिक हथकंडे अपना रही है…टी-शर्ट और चोला पहनने से कुछ नहीं होता, दिल और दिमाग में सम्मान चाहिए…पिछले 6 दशक में कांग्रेस ने टी शर्ट नहीं पहना, बाबा साहेब के जन्मस्थली पर नहीं गए…आज उनको बाबा साहेब का याद आ रहा है. यह सब केवल राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस कर रही है.
बहरहाल यह प्रदर्शन यूथ कांग्रेसियों के लिए बूस्टर साबित हो सकता है, हालांकि बीजेपी इसे राजनीतिक हथकंडा बता रही है. अब देखने वाली बात यह होगी की आने वाले समय में सियासत कितना गरमाती है.