CG Panchayat Election Voting Highlights: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म हो चुका है. 23 फरवरी को प्रदेश की 50 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजे तक जारी रहा. इस चुनाव क जरिए जिला पंचायत, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के चुनाव के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग हुई. पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के जरिए मतदान से हुआ. मतदाताओं के लिए चार रंग की पर्चियां निर्धारित थी. इनमें जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफेद रंग निर्धारित की गई थी.
अंतिम चरण के चुनाव के लिए 53 लाख से ज्याजा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. तीसरे चरण के लिए 50 विकासखंडों में कुल 11 हजार 430 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने अपने गांव में मतदान किया. छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-
CG Panchayat Election Voting LIVE: 50 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों के लिए हुई वोटिंग
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म
CG Panchayat Election Voting LIVE: 11 बजे की स्थिति में मतदान प्रतिशत
पुरुष मतदान प्रतिशत 37.9%
महिला मतदान प्रतिशत 32.87%
तृतीय लिंग मतदान प्रतिशत 0 %
कुल मतदान का प्रतिशत 35.3%
CG Panchayat Election 2025: CM साय ने किया मतदान
CM विष्णु देव साय ने अपने गांव में परिवार के साथ किया मतदान
Kanker News: चुनाव ड्यूटी में शराब सेवन करके पहुंचा शिक्षक, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की चुनाव ड्यूटी में शिक्षक ने बरती लापरवाही
शिक्षक का नाम रूपचंद साहू
तीसरे चरण में नक्सल प्रभावित अंतागढ़ और कोयलीबेडा में जारी है मतदान
CG Panchayat Election 2025: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी
साजा विधायक ईश्वर साहू ने सहपरिवार किया मतदान
आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर किया मतदान
साजा विधानसभा क्षेत्र के गृह ग्राम बिरनपुर के मतदान केंद्र क्रंमांक 99 में किया मतदान
पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का किया दावा
Surajpur News: सुबह 11 बजे तक 37.01% मतदान
सुबह 11 बजे की स्थिति में मतदान का प्रतिशत
ओडगी विकासखण्ड- 29.18% मतदान
प्रतापपुर विकासखण्ड- 41.88% मतदान
कुल मतदान प्रतिशत 37.01% मतदान
CG Panchayat Election 2025: जनपद पंचायत मरवाही में 11 बजे तक 35.3% मतदान
11 बजे की स्थिति में मतदान प्रतिशत
पुरुष मतदान प्रतिशत 37.9%
महिला मतदान प्रतिशत 32.87%
कुल मतदान का प्रतिशत 35.3%
कुल निर्वाचकों की संख्या -91392
पुरुष मतदाता- 44430
महिला मतदाता- 46961
तृतीय लिंग मतदाता -1
CG Panchayat Chunav Voting LIVE: आज अपने गांव में मतदान करेंगे CM विष्णु देव साय
वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- आज हम अपने गांव जा रहे हैं वहां मतदान करेंगे. स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी की स्मृति में फुटबॉल कप का आयोजन होता है. उसमें देश के करीब करीब सभी प्रदेशों के खिलाड़ी शामिल होते हैं. आज उसका भी समापन है उसमें भी शामिल होंगे.
Balrampur News: कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने डाला वोट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम अपने गृह ग्राम सनवाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान किया
सनवाल स्थित हरिजनपारा के प्राथमिक शाला में बने बूथ पर धर्मपत्नी पुष्पा नेताम के साथ अपने मताधिकारों का किया प्रयोग
Durg News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आखिरी चरण का मतदान जारी
धमधा विकासखंड में वोटिंग जारी
धमधा ब्लॉक के 119 ग्राम पंचायत में चल रहा है चुनाव
कुल 308 मतदान केंद्र बनाए गए
अब तक 17.21 प्रतिशत मतदान
CG Panchayat Election: सुबह 9 बजे तक 8.49% मतदान
पुरुष -8.12%
महिला -8.83%
औसत -8.49%
Jashpur News: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर शिक्षक हुआ सस्पेंड
चुनाव ड्यूटी लगने के बाद मतदान केंद्र से गायब था शिक्षक आनंद साय पैंकरा
शराब के नशे में फरसाबहार विकासखण्ड के मतदान केंद्र से गायब था शिक्षक
कलेक्टर जशपुर ने की निलंबन की कार्रवाई
CG Panchayat Chunav 2025 Voting: मतदान सुबह 7 शुरू
पंचायत चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग
बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित
CG Panchayat Chunav Voting LIVE: 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता डालेंगे वोट
50 विकासखंडों में 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए
CG Panchayat Election Voting LIVE: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू