CG Panchayat Election 2025 Voting Highlights: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरुआत हो गई है. 17 फरवरी को प्रदेश के भी जिलों के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए पहले चरण के लिए मतदान हुए. सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई. प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग हो रही है. इस चुनाव के लिए चार रंग की पर्चियां हैं. इनमें जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफेद रंग निर्धारित किया गया है. छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज की हाईलाइट्स-
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE Updates: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान खत्म
दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों की 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान खत्म
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE Updates: दुर्ग में दोपहर 1 बजे तक 45.19% मतदान
पंचायत चुनाव के लिए दुर्ग में दोपहर 1 बजे तक 45.19% मतदान
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE Updates: आरंग के भैंसा मतदान केंद्र में विवाद
मतदान करवाने वाले कर्मचारियों से पकड़ाया प्रत्याशी का पर्चा
सौरभ साहेब जिला पंचायत सदस्य के हैं प्रत्याशी
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वेदराम मनहरे ने रंगे हाथों मतदान कर्मी को पकड़ा
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE Updates: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 अंतर्गत आज प्रथम चरण में सबेरे 11:00 बजे तक हुए मतदान की जानकारी
पुरुष -27.32%
महिला -27.84%
औसत -27.68%
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: गौरेला ब्लॉक में 11 बजे तक 33.38% मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गौरेला ब्लॉक की 174 मतदान केंद्रों में मतदान जारी
ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों में मतदान को लेकर जमकर उत्साह
CG Panchayat Election 2025: मतदान दल को मतदान केंद्र में जाने से रोका
बालोद में पटवारी और कोटवार को भी बनाया था बंधक
शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने 10 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ किया मामला दर्ज
देर रात तक ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ करते रहे विवाद
पंचायत भवन सहित अन्य मांग को लेकर ग्रामीणों में थी नाराजगी
मतदान दल को मतदान केंद्र तक जाने से रोकने पर हुआ था विवाद
डौंडी विकासखंड के धोतिमटोला का मामला
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE:जीवलामरी गांव के ग्रामीण 5 KM दूर से वोट डालने आए
नक्सल प्रभावित जीवलामरी गांव के ग्रामीण 5 KM दूर पहाड़ों से उतर कर मतदान करने पहुंचे
जीवलामरी पहाड़ से मतदान केंद्र की दूरी 5 किलोमीटर
पहाड़ी जंगलो से उतर कर मतदान करने पहुंचे ग्रामीण
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE Updates: महावीरपुर बूथ क्रमांक 166 में वार्ड पंच प्रत्याशियों में हुई मारपीट
एक-दूसरे का फोड़ा गया सर
दोनों पक्षों ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई
पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आई
जयनगर थाना क्षेत्र के महाविरपुर का मामला
CG Panchayat Chunav 2025: अभनपुर और आरंग में कितनी हुई वोटिंग
अभनपुर और आरंग में सुबह 9 बजे तक कितनी वोटिंग
आरंग में कुल 10.94% मतदान
महिला 10.72%
पुरुष 11.16%
अभनपुर में कुल 11.05% मतदान
महिला 11.08%
पुरुष 11.02%
CG Panchayat Chunav 2025: बाइक से वोट डालने पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
पंचायत चुनाव में बाइक से अपने गांव वीरपुर वोट डालने पहुंचीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
CG Panchayat Election | पंचायत चुनाव में बाइक से अपने गांव वीरपुर वोट डालने पहुंचीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े#cgpanchayat #panchayatelection #laxmirajwade #cgelection #vistaarnews @LaxmiRajwade21 pic.twitter.com/L9hnimXYAg
— Vistaar News (@VistaarNews) February 17, 2025
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE Updates:9 बजे तक जगदलपुर ब्लॉक में मतदान 19.32%
9 बजे तक जगदलपुर ब्लॉक में मतदान 19.32 प्रतिशत
दरभा ब्लॉक में मतदान 14.63 प्रतिशत
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए बगीचा विकासखंड मे मतदान जारी
सुबह 9 बजे की स्थिति में 9.18 प्रतिशत हुआ मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत बगीचा में बनाये गए हैं 245 मतदान केंद्र,
बगीचा विकासखंड के 93 ग्राम पंचायत में हो मतदान,
सरपंच के लिए 93, वार्ड पंच के 1317 , जनपद सदस्य के 25 एवं जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए मतदान जारी
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: सुबह 9 बजे तक 7.38% मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 के लिए पहले चरण का मतदान जारी
सुबह 9:00 बजे तक हुए मतदान की जानकारी
पुरुष -7.32%
महिला -7.44%
औसत -7.38%
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी
कोरिया जिले की सोनहत जनपद पंचायत के 90 मतदान केंद्र में मतदान जारी
सुबह से ही मतदान केंद्र में लगी लंबी-लंबी कतार
पुरुष और महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी बढ़-चढ़ कर रहे हैं मतदान
CG Panchayat Election 2025 LIVE: राजनांदगांव में मतदान करने के लिए कतारों में खड़े लोग
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हो रही वोटिंग, राजनांदगांव में मतदान करने के लिए कतारों में खड़े लोग#cgpanchayatelection #rajnandgaon #panchayatelection #cgelection #vistaarnews pic.twitter.com/SoRokrVwMz
— Vistaar News (@VistaarNews) February 17, 2025
CG Panchayat Election 2025 LIVE: बलरामपुर में वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह
कई मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतार
वरिष्ठ नागरिक मतदाता भी लंबी दूरी तय कर मतदान केंद्र पहुंच रहे
Chhattisgarh Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मस्तूरी के 508 बूथों में मतदान शुरू
सरपंच, पंच, जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य चुनेंगे ग्रामीण
गांव का विकास बड़ा मुद्दा
मस्तूरी क्षेत्र में पहले चरण में लाखों लोग कर रहे वोट
कई जगह जिला जनपद के लिए 17-17 कैंडिडेट
गांव के सरपंच के लिए 6-6 उम्मीदवार
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: बस्तर संभाग में दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा
बाकी सभी जगहों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के बाद दोपहर 3 बजे तक वोटिंग चलेगी
पहले चरण में कुल 53 ब्लॉक के पंचायत के लिए होगी वोटिंग
वोटिंग के लिए 9873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE Updates: बैलेट पेपर के लिए 4 रंग की पर्चियां
जिला पंचायत सदस्य के लिए- गुलाबी
जनपद पंचायत सदस्य के लिए- पीला
सरपंच के लिए- नीला
पंच के लिए- सफेद
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू
सुबह 7 बजे से हो रही वोटिंग
दोपहर 3 बजे तक कर सकेंगे मतदान