CG Panchayat Election 2025 Voting Highlights: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. 20 फरवरी को प्रदेश के 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था, जो दोपहर 3 बजे खत्म हो गया है. इस चुनाव क जरिए जिला पंचायत, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के चुनाव के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग हुई. इस चुनाव के लिए चार रंग की पर्चियां हैं. इनमें जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफेद रंग निर्धारित किया गया है. छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाईलाइट्स-
CG Election Voting Percentage LIVE Updates: दोपहर 1 बजे तक प्रदेश में 51.49% मतदान
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए दोपहर 1:00 बजे तक कुल 51.49% मतदान
पुरुष -51.12%
महिला -51.83%
अन्य–1.15%
औसत -51.49%
Pendra News: 1 बजे की स्थिति में मतदान प्रतिशत
कुल निर्वाचकों की संख्या -53758
पुरुष मतदान- 52.9%
महिला मतदान- 58.68%
कुल मतदान- 55.87%
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: भूपेश बघेल ने पंचायत चुनाव के लिए डाला वोट
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परिवार सहित पहुंचे कुरूद डीह
परिवार के साथ किया मतदान
CG Panchayat Chunav 2025 LIVE: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार सहित कुरूद डीह मतदान करने पहुंचे
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE Updates: तिल्दा-नेवरा एवं धरसींवा में 11 बजे तक वोटिंग
तिल्दा-नेवरा में 16.09% मतदान
महिला 14.96% मतदान
पुरुष 17.21% मतदान
धरसींवा में कुल 34.76% मतदान
महिला 35.61 % मतदान
पुरुष 33.91% मतदान
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: कुरूद के 108 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी
सुबह 11 बजे तक 33.88 फीसदी मतदान
CG Panchayat Chunav Voting LIVE: 9 बजे तक बस्तर विकासखंड में 14.73% वोटिंग
9 बजे तक बस्तर विकासखण्ड में 14.73% मतदान
लोहांडीगुडा विकासखंड में 12.02% मतदान
CG Panchayat Chunav Voting LIVE: वनमंत्री केदार कश्यप ने किया मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गृहग्राम फरसागुड़ा भानपुरी में किया वनमंत्री केदार कश्यप ने मतदान
अधिक से अधिक मतदान करने क्षेत्रवासियों से की अपील
CG Pachayat Chunav Voting LIVE: छत्तीसगढ़ में 2 घंटे में हुआ 7.48% मतदान
निर्वाचन आयोग ने जारी किया 9 बजे तक के मतदान का अकड़ा
पुरुष -7.82%
महिला -7.14%
औसत -7.48%
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में वोटिंग जारी
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए पेंड्रा के मतदान केंद्रों पर मतदान जारी
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: कवर्धा के पंडरिया और बोड़ला निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान जारी
दूसरे चरण में 655 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 31 हजार 65 मतदाता करेंगे मतदान
दोनों विकासखंड के निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 268 ग्राम पंचायतों में हो रहा निर्वाचन
CG Panchayat Chunav Voting LIVE: मतदान केंद्र में गाली गलौज और मारपीट करने का मामला
मामले में पुलिस की बड़ा एक्शन
7 नामजद ग्रामीणों के साथ कुल 107 लोगों पर मामला दर्ज
खड़गवां थाने में दर्ज हुआ मामला
8 अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज
मतगणना करने के दौरान शासकीय काम मे पहुंचाई गई थी बाधा
मतदान पेटी को लूटने का भी किया गया था प्रयास
खड़गवां के कटकोना पंचायत में हुई थी घटना
सैनिक वनरक्षक और पीठासीन अधिकारी के साथ ग्रामीणों ने की थी मारपीट
हाथों में डंडा लेकर पुलिस पार्टी पर भी किया गया था हमला
17 फरवरी की शाम हुई थी घटना
Jashpur News: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक और एक पटवारी निलंबित
चुनाव ड्यूटी लगने के बाद भी 70 दिनों से अनुपस्थित पटवारी विजय श्रीवास्तव सस्पेंड
शराब के नशे में मतदान सामग्री लेने पहुंचे दो शिक्षक जुनास खलखो और गणेश मंडल भी सस्पेंड
दोनों शिक्षक द्वितीय चरण के मतदान में शराब पीकर पहुंचे थे मतदान सामग्री लेने
कलेक्टर ने जारी किए तीनो के निलंबन आदेश
CG Panchayat Chunav 2025 LIVE: सरगुजा जिले में आज दूसरे चरण के तहत आज पंचायत चुनाव हो रहा है
824 पद के लिए 2190 उम्मीदवार मैदान में हैं
पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के लिए हो रहा मतदान
सरगुजा के मैनपाट व सीतापुर जनपद के 267 पोलिंग बूथ में हों रहा मतदान
सुबह से लगी है लोगो की लम्बी कतार
1.21 लाख मतदाता कर रहें अपने वोट देने के अधिकार का उपयोग
पुरुषो की अपेक्षा महिलाएं हैं अधिक.
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: पाटन ब्लॉक के खम्हरिया पंचायत में मतदाताओं में दिख रहा है काफी उत्साह
सुबह से ही महिलाएं और पुरुष लंबी-लंबी कतार में वोट देने पहुंचे
पाटन ब्लॉक में आज पंचायत चुनाव को लेकर 263000 से अधिक मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
CG Panchayat Election 2025 Voting LIVE: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू
छत्तीसगढ़ के 43 विकासखंडों में आज होगा मतदान
सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
बस्तर संभाग में सुबह 6.45 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा मतदान
दूसरे चरण मतदान के लिए 9 हजार 738 मतदान केंद्र बनाए गए
कुल 46 लाख 83 हजार 736 मतदाता दूसरे चरण में करेंगे मतदान
23 लाख 17 हजार 492 पुरुष, 23 लाख 66 हजार 157 महिला, 87 अन्य करेंगे मतदान
21 फरवरी को दूसरे चरण की होगी मतगणना