Vistaar NEWS

CG Panchayat Election: बैलेट पेपर से पंच प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह हुआ गायब, जानें क्या है पूरा मामला

CG News

पंच प्रत्याशी

सुनील यादव (कोंडागांव)

CG Panchayat Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में गुरुवार को कोंडागांव जिले के जनपद पंचायत फरसगांव और जनपद पंचायत माकड़ी में मतदान हुआ. इस दौरान फरसगांव क्षेत्र में बड़ी लापरवाही देखने को मिली.

फरसगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोटपाड़ के वार्ड क्रमांक 02 में पंच चुनाव के लिए हुए मतदान में बड़ी त्रुटि सामने आई. बैलेट पेपर पर पंच प्रत्याशी शैलेश माली (चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी) का नाम और चिन्ह गायब था. प्रत्याशी जब मतदान करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बैलेट पेपर में उनका नाम ही नहीं था, जबकि मतदान केंद्र के बाहर लगी सूची में उनका नाम और चुनाव चिन्ह मौजूद था.

मतदान हुआ स्थगित

घटना की जानकारी मिलते ही चुनाव अधिकारियों को सूचित किया गया. शिकायत के बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर वार्ड क्रमांक 02 के पंच चुनाव को स्थगित कर दिया गया. अब इस वार्ड में दोबारा मतदान कराया जाएगा.

पांच प्रत्याशी थे मैदान में

वार्ड क्रमांक 02 में पंच पद के लिए कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. सभी ने अपने प्रचार-प्रसार में पूरी मेहनत की थी, लेकिन चुनावी प्रक्रिया में हुई इस चूक से स्थानीय मतदाताओं और प्रत्याशियों में नाराजगी देखी गई.

ये भी पढ़ें- CG News: CM विष्णु देव साय का 61वां जन्मदिन, PM मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई

प्रत्याशी बोले- प्रशासन की बड़ी लापरवाही

पंच प्रत्याशी शैलेश माली ने इसे प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया. उन्होंने कहा,
“मैंने पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन बैलेट पेपर में से मेरा नाम और चुनाव चिन्ह ही हटा दिया गया. यह बेहद गंभीर मामला है. मैं प्रशासन से निष्पक्ष जांच और पुनः मतदान की मांग करता हूं.”

चुनाव आयोग की बड़ी चूक?

इस मामले ने प्रशासन की चुनावी तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसी लापरवाही से चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लग जाता है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस त्रुटि के लिए कौन-सी कार्रवाई करता है और कब दोबारा मतदान कराया जाएगा.

Exit mobile version