CG Panchayat Election Result: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हो गया है, और अब पंचायत चुनाव के नतीजे भी आने लगे है. वहीं निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में भी बीजेपी-कांग्रेस समर्पित प्रत्याशियों के बीच भी मुकाबला देखने को मिला. अब इस पंचायत चुनाव में किस पार्टी के प्रत्याशियों को जीत मिली ये जानिए.
BJP ने लहराया परचम, तो कांग्रेस ने भी दिखाया दम
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. बीजेपी 127 जिला पंचायतों में से 97 में कब्जा कर लिया है. वहीं 21 जगहों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते हैं. जबकि 3 स्थानों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया है. इसके अलावा 1 क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और 1 में कम्युनिस्ट पार्टी का खाता खुला है.
रायगढ़ में 6 जिला पंचायत में बीजेपी का कब्जा
गुरुवार को पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 6 जिला पंचायत सीट पर भाजपा की जीत हुई, वहीं 1 सीट पर कांग्रेस ने दम दिखाया. बता दें कि खरसिया ब्लॉक के 3 और धरमजयगढ़ ब्लॉक के 4 सीट पर चुनाव हुआ था. इसमें BJP के शिखा रविन्द्र गबेल, बलदेव कुर्रे, सतबाई छोटे लाल पटैल, रजनी राठिया, पूर्णिमा लाल सिंह बैगा, और पूनेश्वर राठिया ने जीता चुनाव और कांग्रेस के संतोषी राठिया ने जीता. इससे पहले प्रथम चरण में बीजेपी 6 में से 5 सीट जीत चुकी है.
ये भी पढ़ें- CG News: महाकुंभ पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा, पूजा-अर्चना कर त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी
गौरेला पेंड्रा मरवाही में ऐसा रहा हाल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पेंड्रा गढ़ी के राजा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के बीजेपी समर्थित प्रत्याशी राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पेंड्रा जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर को पराजित किया है. जिला पंचायत के चुनाव में यह सबसे दिलचस्प मुकाबला था. वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा नेत्री समीरा पैकरा भी जीत गई हैं, इस सीट से बीजेपी ने किसी को भी अपना समर्थित प्रत्याशी घोषित नहीं किया था. समीर पैकरा ने चार बार के विधायक रहे रामदयाल उइके की पत्नी बृजकुंवर को करारी शिकस्त दी. समीरा पूर्व में भी अविभाजित बिलासपुर जिले की जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुकी हैं. क्षेत्र 1 से समीरा की ही दावेदारी सबसे प्रबल मानी जा रही थी. इसी सीट से मरवाही के पूर्व विधायक रामदयाल उईके की पत्नी बृजकुमारी उईके भी चुनाव लड़ रहीं थी जिनकी हार हुई है. अब तक जिला पंचायत के पांच क्षेत्रों में सभी पांच में भाजपा नेताओं की ही जीत हुई है.
दूसरे चरण में कुल 77.06% हुआ मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत में दूसरे चरण में 43 विकासखंडों में दूसरे चरण की वोटिंग हुई. जिसमें प्रदेश में 77.06% मतदान हुआ. इसमें पुरुष में 76.2%, महिला में 77.88%, अन्य में 6.59% मतदान किया.