VYAPAM: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए जरूरी खबर है. राज्य व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) ने साल 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में पुलिस कॉन्स्टेबल, स्टाफ नर्स, उप अभियंता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक और सब इंजीनियर समेत 32 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं की तारीख शामिल है.
जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
- कृषि विभाग प्रयोगशाला सहायक – 09 मार्च 2025ॉ
- मत्स्य निरीक्षक 23 मार्च 2025
- सहायक सांख्यिकी अधिकारी -13 अप्रैल 2025
- उप अभियंता ,तकनीकी शिक्षा विभाग में पीपीटी और प्री.एमसीए -01 मई
- पीईटी और पीपीएचटी परीक्षाएं- 08 मई 2025
- पीएटी-प्रीव्हीपीटी – 15 मई
- प्रीबीएड और प्रीडीएलएड – 22 मई
- बीएससी नर्सिंग – 29 मई
- एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षाएं -05 जून
- सहायक विकास विस्तार अधिकारी – 15 जून
- नगर सैनिक- 22 जून
- लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता (सिविल) -13 जुलाई 2025
- उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी)- 13 जुलाई 2025
- जल संसाधन विभाग में उप अभियंता (सिविल) – 20 जुलाई
- उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी)- 20 जुलाई
- आयुक्त आबकारी में आबकारी आरक्षक – 27 जुलाई
- उच्च शिक्षा संचालनालय में प्रयोगशाला परिचारक पद परीक्षा – 03 अगस्त
- मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, ऑग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाइडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य, हेल्पर (समूह-6) पदों के लिए परीक्षा – 31 अगस्त
- छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक), 6 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (कंस्ट्रक्शन, मेंटनेंस), उप प्रबंधक (उप-यंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक-(2), (आईटी, प्रोग्रामर), कनिष्ठ संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) पदों की परीक्षा – 7 सितंबर
- गृह पुलिस विभाग में आरक्षक -14 सितंबर
- स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स – 21 सितंबर
- वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया -12 अक्टूबर
- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष और महिला – 09 नवंबर
- मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के विभिन्न पदो पर – 30 नवंबर
- जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन – 07 दिसंबर
- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर अंतर्गत अनुवादक – 14 दिसंबर
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत केमिस्ट पदों के लिए – 21 दिसंबर
इन सभी परीक्षाओं के बारे में ज्यादा जानकरी के लिए अभ्यर्थी व्यापमं की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.