Vistaar NEWS

CG Weather: छत्तीसगढ़ में चक्रवर्ती तूफान फेंगल का असर, सता रही ठंडी हवाएं, आज इन जिलों में होगी बारिश

cg weather

छत्तीसगढ़ में ठंड का सितम

CG Weather: छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश के सभी जिलों में ठंडी हवा चल रही है. इतना ही नहीं अब चक्रवर्ती तूफान फेंगल का असर भी छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

चक्रवर्ती तूफान फेंजन की वजह से बढ़ी ठंड

नवंबर महीने के आखिरी दिनों में छत्तीसगढ़ में तेजी से ठंड बढ़ने लगी है. मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से लोग घरों से गर्म कपड़े पहन कर निकल रहे हैं. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी देखने को मिल रही है. चक्रवर्ती तूफान फेंगल की वजह से छत्तीसगढ़ में ठंड और बढ़ने लगी है. तूफान की वजह से हवा की रफ्तार तेज हो गई है और ठंडी हवाएं ठिठुरन पैदा कर रही हैं.

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग की मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 30 नवंबर की दोपहर उत्तरी तमिलनाडु तट को पार करने की संभावना है. 30 नवंबर से छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 30 नवंबर से आगामी 3 दिनों तक छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 2-4°C की वृद्धि होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा जिला रहा अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. उसके बाद आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.8°C दुर्ग में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 07.2°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-  CG News: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने रायपुर रेलवे स्टेशन का लिया जायजा, CM साय से की मुलाकात

जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में नमी का प्रवेश हो रहा है, जिसकी वजह से आज प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. उसके बाद आने वाले दो दिनों में प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

Exit mobile version