CG Weather Report: छत्तीसगढ़ में मौसम खुलने से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है. वहीं बलरामपुर जिले से सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है.
शीतलहर की चपेट में सरगुजा, बलरामपुर में सबसे ज्यादा ठंड
इस समय सरगुजा संभाग शीतलहर की चपेट में है. यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अंबिकापुर वहीं और मैनपाट में जमकर ठिठुरन है. प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड बलरामपुर में है, यहां रात का पारा 5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं दंतेवाड़ा 31.4°C के साथ सबसे गर्म रहा जिला बना हुआ है.
मैनपाट में छाया कोहरा
मैनपाट में कोहरा छाया है. यहां रात का तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. मैदानी इलाकों में दुर्ग में रात का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा.
सोमवार से फिर बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज से सोमवार तक न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री की वृद्धि होगी. वहीं मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ बनने लगेगा. इस सिस्टम के कारण हवा की दिशा उत्तरी होगी. तापमान में कमी आने के साथ ठंड बढ़ने लगेगी.
पिछले 10 साल में इस पड़ी सबसे ज्यादा ठंड
पिछले 10 सालों में रायपुर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी. हालांकि इसके बाद दिसंबर का तीसरा व चौथा सप्ताह गर्म बीता. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण ऐसा हुआ. ये स्थिति न केवल रायपुर, बल्कि दूसरे इलाकों में भी रही. शुक्रवार को फिर से न्यूनतम तापमान वृद्धि की संभावना है.