Vistaar NEWS

CGBSE Board Exams: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें शेड्यूल

CGBSE Board Exams

कॉन्सेप्ट इमेज

CGBSE Board Exams: छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं क्लास के छात्रों के लिए जरूरी खबर है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. साथ ही फिजिकल एजुकेशन परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.

1 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से शुरू होगा. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च को समाप्त होगी. वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. फिजिकल ऐजुकेशन की परीक्षा भी 1 मार्च से शुरू होगी, जो 10 मार्च को खत्म होगी.

3 मार्च से शुरू होगी 10वीं बोर्ड परीक्षा

10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी. इसका समापन 24 मार्च को होगा. सबसे पहले हिंदी विषय का पेपर होगा.

1 मार्च से शुरू होगी 12वीं बोर्ड परीक्षा

12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी. इसका समापन 28 मार्च को होगा. सबसे पहले हिंदी विषय का पेपर होगा.

ये भी पढ़ें- CG News: CM साय की तारीफ करते हुए TS सिंहदेव ने बताया अपना दर्द, आखिर भूपेश सरकार में कौन सा काम नहीं कर पाए पूर्व डिप्टी सीएम?

फिजिकल एजुकेशन परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड की मेन परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा का भी टाइम टेबल जारी किया है.

प्रथम वर्ष 2025
1 मार्च 2025- शारीरिक शिक्षा का इतिहास और सिद्धांत, प्रथम प्रश्न पत्र
4 मार्च 2025- शारीरिक शिक्षा से संबंधित मनोविज्ञान, द्वितीय प्रश्न पत्र
6 मार्च 2025- शारीरिक शिक्षा की शिक्षण विधियां, तृतीय प्रश्न पत्र
8 मार्च 2025- शरीर रचना, शरीर किया विज्ञान, एवं शारीरिक व्याख्यान कियात्मक विज्ञान, चतुर्थ प्रश्न पत्र

द्वितीय वर्ष 2025

3 मार्च 2025- शारीरिक शिक्षा का संगठन, प्रशासन एवं पर्यवेक्षण, प्रथम प्रश्न पत्र
5 मार्च 2025- परीक्षण एवं मापन, द्वितीय प्रश्न पत्र
7 मार्च 2025- स्वास्थ्य शिक्षा सामान्य खेल चोटे एवं पुनर्वास, तृतीय प्रश्न पत्र
10 मार्च 2025- निर्णायन एवं अधिशिक्षा, चतुर्थ प्रश्न पत्र

ये भी पढ़ें- Balodabazar: अपने गांव पहुंचे PSC टॉपर रविशंकर को देखते ही उमड़ी भीड़, छलक उठी मां की आंखें

Exit mobile version