Vistaar NEWS

CGPSC Exam 2023: इंटव्यू के लिए नई तारीखों का ऐलान, देखें शेड्यूल

cgpsc

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग

CGPSC Exam 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 242 पदों के लिए आयोजित की गई CGPSC 2023 परीक्षा के लिए साक्षात्कार की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. 18 से 28 नवंबर के बीच दो शिफ्ट में इंटव्यू होगा. इससे पहले इंटरव्यू के लिए 15 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक की डेट निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में आयोग ने पोस्टपोन करते हुए आगे बढ़ा दिया था.

CGPSC 2023 इंटरव्यू नई तारीखों का ऐलान

CGPSC एग्जाम 2023 के लिए साक्षात्कार 18 से 28 नवंबर के बीच दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू के एक दिन पहले सभी चयनित परीक्षार्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा. पहली शिफ्ट का इंटरव्यू सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरी शिफ्ट का इंटरव्यू दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. बिना दस्तावेजों के सत्यापन के कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी.

242 पदों पर होगी नियुक्ति

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 17 विभिन्न विभागों में 242 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. इन पदों के लिए 24 से 27 जून 2024 तक मेंस परीक्षा का आयोजन किया गया था. 29 सितंबर को इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ था, जिसमें कुल 703 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ. इसके बाद 15 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक इंटव्यू शेड्यूल हुए थे.

बता दें कि दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अभ्यर्थीयों को करीब आधा घंटे पहले पहुंचना होगा.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: आज राज्योत्सव के समापन में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति, राज्य अलंकरण समारोह का होगा आयोजन

इस दिन तक आ सकता है रिजल्ट

इंटरव्यू की डेट घोषित होने के बाद माना जा रहा है कि 28 नवंबर की देर शाम तक रिजल्ट भी घोषित हो सकते हैं. इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: अजब-गजब! पटवारी को रिश्वत देने कलेक्टर से उधार मांगे पैसे, बोला- एक महीने में लौटा दूंगा

Exit mobile version