Vistaar NEWS

CGPSC Exam 2024: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन

cgpsc

file image

CGPSC Exam 2024: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए जरूरी खबर है. राज्य लोक सेवा आयोग ने CGPSC 2024 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 246 पदों के लिए इच्छुक युवक और युवतियां 1 दिसंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी करने के साथ-साथ प्री और मेंस परीक्षा की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है.

CGPSC 2024 परीक्षा

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा-2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के तहत कुल 246 पदों के लिए भर्ती होनी है. इन सभी पदों के लिए 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने शुरू होंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर है.

प्री और मेंस परीक्षा की तारीख घोषित

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन के साथ-साथ प्री और मेंस परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. 9 फरवरी 2025 को 2 चरणों में प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसके बाद 26 जून से 28 जून तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CG News: शादी के सीजन में तेल ने निकाला जनता का तेल! जाने अचानक कैसे बढ़ी तेल की कीमतें

CGPSC 2024 परीक्षा के लिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में अब तक 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, किसानों को 1575.16 करोड़ का भुगतान

इन पदों के लिए योग्यता

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से इन पदों पर अप्लाई करने के लिए न्यूतम आयु 21 साल निर्धारित की गई है. 30 दिसंबर तक अप्लाई करने के बाद युवा 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2024 तक फॉर्म में सुधार करा सकते हैं.

Exit mobile version