Vistaar NEWS

CGPSC Result 2024: किसान की बेटी ने रौशन किया नाम, CGPSC परीक्षा में हासिल की चौथी रैंक

cgpsc result

किरण राजपुत

CGPSC Result 2024: मुंगेली जिले के लोरमी तहसील स्थित वेंकट नवागांव की रहने वाली किरण राजपूत ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा में चौथा रैंक हासिल कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. किरण एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. किरण की इस उपलब्धि से न केवल उनके गांव बल्कि पूरे जिले में गर्व और खुशी का माहौल है.

रवि शंकर वर्मा को मिला पहला स्थान

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड ने 703 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. इस परीक्षा के तहत 17 सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती होनी है. मेरिट लिस्ट में रवि शंकर वर्मा ने 803.5 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- Khairagarh के डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशांत वर्मा ने पास की CGPSC की परीक्षा, मिला 42वां स्थान

टॉप 5 में चार लड़कियां शामिल

दूसरे स्थान पर मृणमयी शुक्ला और तीसरे स्थान पर आस्था शर्मा रहीं. दिलचस्प बात यह है कि टॉप 5 में चार लड़कियां शामिल हैं, जो महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करती हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- CG Weather: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, आने वाले दिनों में इन इलाक़ों में बारिश

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

अभ्यर्थी सीधे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. CGPSC SSE 2023 Final Merit List पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर दी गई है.  ऐसे में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version