Vistaar NEWS

CGPSC Scam: Rajnandgaon में CBI का बड़ा एक्शन, परीक्षा नियंत्रक रही आरती वासनिक के घर पर रेड

cgpsc scam

आरती वासनिक के घर पर रेड

CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ PSC घोटाला मामले में CBI ने बड़ा एक्शन लिया है. शनिवार को CGPSC की परीक्षा नियंत्रक रहीं आरती वासनिक के ठिकानों पर CBI ने रेड मारी है. अधिकारियों की टीम राजनांदगांव स्थित घर पर कार्रवाई करने पहुंची. इस दौरान आरती वासनिक से पूछताछ की गई.

CGPSC घोटाला के समय परीक्षा नियंत्रक थीं आरती

जानकारी के मुताबिक जिस दौरान CGPSC भर्ती परीक्षा में घोटाला के आरोप लगे हैं. उस समय आरती वासनिक परीक्षा नियंत्रक थीं.

टामन सिंह की करीबी

जानकारी के मुताबिक आरती वासनिक CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की करीबी रही हैं

ये भी पढ़ें- Gariaband: हाथी शावक को मां से मिलाने की थी तैयारी; उससे पहले ही तोड़ दिया दम, पोटाश बम से हुआ था घायल

पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की मुश्किलें बढ़ी

CBI की स्पेशल कोर्ट में शनिवार को CGPSC भर्ती घोटाला मामले के आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को पेश किया गया. दोनों आरोपियों की 14 दिनों की रिमांड पूरी हो गई थी. इस दौरान कोर्ट ने दोनों की रिमांड 20 दिसंबर तक बढ़ाते हुए रायपुर की सेंट्रल जेल में रखने के आदेश दिया.

क्या है पूरा मामला

साल 2019 से 2022 तक हुई CGPSC भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है. साल 2021 में CGPSC की ओर से कुल 171 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, जबकि 2020 में 175 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी. इन परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत के बाद जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Narayanpur के जंगलों में नक्सली बना रहे थे हथियार! पहली बार डंप मटेरियल में LPG-ऑक्सीजन सिलेंडर देख पुलिस हैरान

टामन सिंह सोनवानी राज्य लोक सेवा आयोग के चेयरमैन बनने से पहले मुख्यमंत्री सचिवालय के सेक्रेट्री और डायरेक्टर एग्रीकल्चर रह चुके हैं. वह 2004 बैच के IAS अफसर हैं. वह नारायणपुर और कांकेर जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं. धमतरी जिले के निवासी टामन सिंह 1991 में राज्य प्रशासनिक सेवा में आए थे. साल 2004 में IAS बैच और इसके बाद 2008 में IAS अवॉर्ड मिला.

Exit mobile version