Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड के तहत पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई. रिजल्ट से नाखुश होने वाले छात्र 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं. रिवैल्यूशन के तहत कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन होगा. इसके बाद यदि 10 फीसदी नंबर बढ़ते हैं, तब ही रिजल्ट में बदलाव होगा.
इसी तरह रीटोटलिंग के तहत मूल्यांकन के दौरान जो नंबर मूल्यांकनकर्ता ने दिए हैं, उसे फिर से जोड़ा जाएगा. इसमें एक नंबर भी कम या ज्यादा होने पर यह अंक रिजल्ट में जुड़ेगा और नई अंकसूची मिलेगी.
यह है आवेदन शुल्क
पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 500 रुपए शुल्क है. पुनर्गणना के लिए प्रति विषय 100 रुपए है. वहीं दूसरी ओर आंसर शीट की छायाप्रति के लिए भी प्रति विषय 500 रुपए शुल्क है.
बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 75.61 फ़ीसदी लोग सफल हुए और 12वीं बोर्ड में 80.74 फीसदी छात्र पास हुए है.