Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अबतक स्वाइन फ्लू से बारह लोगों की मौत हो गई है और लगातार मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है, वहीं इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर जांच और इलाज के पर्याप्त व्यवस्था हैं, साथ ही उचित इलाज के निर्देश दिये गए हैं.
उचित इलाज के दिये गए निर्देश – स्वास्थ्य मंत्री
प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू से 12 लोगों की मौत हो गई है, इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश स्वाइन फ्लू और मौसमी बीमारियां आती हैं. इस साल भी हजारों की संख्या में केस आए हैं. हमारी हेल्थ की टीम सफलता पूर्वक इसका समाधान किया है.पूरे प्रदेश में अब तक 12 मृत्यु हुई है. स्वाइन फ्लू को लेकर जांच और इलाज के पर्याप्त व्यवस्था हैं साथ ही उचित इलाज के निर्देश दिये गए हैं.
आयुष्मान कार्ड के बजट बढ़ाने को लेकर चल रही प्रक्रिया
स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान कार्ड के बजट बढ़ाने को लेकर कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह योजना के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज मिल रहा है. 5 लाख रुपए तक के राशि का इलाज आयुष्मान योजना के तहत कर रहे हैं. हमारी घोषणा पत्र में भी इस बात को करने का तय हुआ है. 10 लाख तक घोषणा पत्र के आधार पर करना है. हमारी उसको लेकर प्रक्रिया चल रही है. मुख्यमंत्री जी ने इस दिशा में पूरी होमवर्क करने के लिए कहा है.
ये कभी पढ़ें- बिलासपुर में 4 करोड़ रुपए खर्च करने पर भी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा जल जीवन मिशन योजना का पानी
ये वहीं भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी है, जिसने महिलाओं पर लाठी चार्ज कराया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार किसी का भी हो कानून अपने हिसाब से काम करता है. विष्णु देव साय जी की सरकार है. सभी बिंदुओं को देखते हुए हर जगह कार्रवाई भी की जारी है. ऐसा प्रदेश में कहीं भी नहीं है कि पुलिस ने गलत तरीके से लाठी चार्ज किया हो. डायरेक्ट धमकी कांग्रेस के नेता देते रहते हैं. ये वहीं भूपेश बघेल है वहीं कांग्रेस पार्टी है. जो बर्बरता पूर्वक महिलाओं को पर लाठी चार्ज कराई. पत्रकारों को पिटवाने काम किया. पिछले 5 साल में किस प्रकार से इन्होंने क़ानून को अपने जेब में लेकर किया. इनको बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.