Vistaar NEWS

Chhattisgarh में नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh news

नक्सली गिरफ्तार

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद पर लगातार प्रहार किया जा रहा है. इसी बीच सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग जिलों से 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

बीजापुर में 18 नक्सली हुए गिरफ्तार

बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले से 18 और सुकमा जिले से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में 10 नक्सलियों को, बासागुड़ा क्षेत्र में 7 नक्सलियों और भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत कैम्प पुजारीकांकेर से कोबरा 201, 204, 205, 206, 210, की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर गुंजेपर्ती की ओर निकली थी.

🔴Naxal Arrest in Sukma LIVE : नक्सलियों में सुरक्षाबल का खौफ 22 गिरफ्तार, 3 सरेंडर !  Surrender

ये भी पढ़ें- CG Budget Session: दीपक बैज के घर की रेकी पर विपक्ष का हंगामा, पूरे दिन के लिए सदन का किया बहिष्कार

सुकमा से 4 नक्सलियों की गिरफ्तार

वहीं सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत में नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा गया. अभियान के दौरान 04 सक्रिय नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ एवं नक्सल पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी नक्सली आरोपी सुरक्षा बलों कोे नुकसान पहुंचाने की मंशा से आये हुए थे. गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध पूर्व से संगीन मामले दर्ज है. नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस बल चिंतलनार एवं 74 वाहिनी सीआरपीएफ की विशेष भूमिका रही.

Exit mobile version