Chhattisgarh News: जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में आये दिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है, जिसका कारण है हाई स्पीड, इसी स्पीड ने 3 युवकों को काल के गाल में समा गए, इस घटना में घायल को निकालने के लिए 5 घंटो का समय लगा, जहाँ घायल को अस्पताल तो भेजा गया, लेकिन उसकी जान नही बच सकी.
बाइक सवार 3 युवक आये ट्रक की चपेट में, 2 की मौके पर मौत
कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत नेशनल हाइवे-30 पर भैरव मंदिर के पास बीती रात जगदलपुर से रायपुर की ओर लोहा गिद्दी लेकर ट्रक जा रहा था कि कि अचानक सामने से एक बाइक जिसमें 3 युवक सवार थे, अचानक ट्रक के सामने आ गए, जिसके बाद ट्रक चालक के द्वारा बाइक सवार को बचाने की पूरी कोशिश, लेकिन ट्रक चालक सफल नही हो पाया और बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया, जिससे 2 युवको की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- मंत्रालय की अधिकारी बनकर महिला ने की 15 लाख से ज्यादा की ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर फरसगांव से बोरगांव की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, मृतकों की पहचान फूलसिंह बघेल (45) और छबी लाल गोंड (38) के रूप में की गई है। फूलसिंह बोरगांव और छबी लाल ओडिशा के हल्दी का रहने वाला था। वहीं तीसरे युवक कुमोर सिंग (40) घायल था, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मौके पर पंहुचे थाना प्रभारी संजय शिंदे ने बताया कि हादसे के बाद शव ट्रक में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने में 5 घंटो की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जिसका पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है।