Vistaar NEWS

Chhattisgarh: सुकमा में 20 लाख के इनामी 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, आत्मसमर्पण करने वालों में 2 महिला हार्डकोर नक्सली भी शामिल

Chhattisgarh News

चार नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्रास जीति” व “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर व अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया.

20 लाख के इनामी 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

आत्मसमर्पित महिला नक्सली लगभग 14 साल व पुरुष नक्सली लगभग 14- 15 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय रहकर कई बड़ी-बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे है.  छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पदों के अनुरूप आत्मसमर्पित नक्सलियों पर सीवायपीसी पर 08, दो पर 05-05 लाख व अन्य 1 पर 02 लाख कुल 20 लाख रूपये का इनाम घोषित है.

ये भी पढ़ें- दुर्ग में बैंक खाता धारकों से लोन के नाम पर ऐसे हुई करोड़ों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

सुरक्षा जवानों को मिली सफलता

आत्मसमर्पित नक्सली कम्पनी नम्बर 10 प्लाटून “ए डिप्टी कमाण्डर /सेक्शन “ए” डिप्टी कमाण्डर, प्लाटून नंबर 30 का पीपीसीएम, दक्षिण बस्तर डिवीजन टेक्निकल सदस्या/एसीएम एवं महाराष्ट्र (गढ़चरोली डिवीजन अन्तर्गत) भामरागढ़ एरिया कमेटी/ सीएनएम पार्टी सदस्या के पदों पर सक्रिय रहे है. नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए  प्रोत्साहित कराने में विशेष आसूचना शाखा, जिला पुलिस बल, डीआरजी जिला सुकमा व 02 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है.

Exit mobile version