Vistaar NEWS

Chhattisgarh: खैरागढ़ के जामा मस्जिद में 50 हजार की हुई चोरी, CCTV कैमरे की हार्ड डिस्क भी ले गए चोर

Chhattisgarh News

जामा मस्जिद और सराफा बाजार

Chhattisgarh News: खैरागढ़ जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं.  बीती रात चोरों ने खैरागढ़ की जामा मस्जिद में घुसकर आलमारी में रखे करीब पचास हज़ार रुपए और दानपेटी पर हाथ साफ कर दिया है, इतना ही नहीं शातिर चोर ने मस्जिद में लगे सीसी टीवी कैमरे की हार्ड डिस्क को भी चुरा लिया है.

मस्जिद से करीब 50 हज़ार रुपए की हुई चोरी

आपको बता दें कि जामा मस्जिद खैरागढ़ शहर के बीच बाज़ार में स्थित है, मस्जिद से करीब पचास हज़ार रुपए चोरी किए गए हैं. साथ ही कैमरे का हार्ड डिस्क भी ले गए .  गोल बाज़ार और सराफा बाज़ार के मध्य स्थित मस्जिद में चोरों की सेंधमारी से यहाँ के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.  स्थानीय व्यापारी नूपुर रॉय घटना के बाद से ही काफ़ी डरी हुई हैं.  उनका कहना है कि जब भरे मार्केट में एक धर्म स्थल में चोरी हो सकती है तो ऐसे में उनकी दुकान कैसे सुरक्षित रहेगी? वहीं व्यापारी जमील मेमन ने बताया कि खैरागढ़ शहर का हृदय स्थल है और यहां सराफा बाज़ार के साथ साथ कई बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं. यहाँ पर पुलिस के द्वारा कोई रायशुमारी या रात्रि गश्त नहीं होती है.  पहले भी यहाँ चोरियां हुई हैं लेकिन अब धार्मिक स्थलों पर भी चोरियाँ हो रही है.

ये भी पढ़ें- देश की सुरक्षा करने वाले जवानों के लिए राजनांदगांव के दिव्यांग बच्चों ने बनाई राखी

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

अब ये पुलिस की लापरवाही है कि यहां चारों ओर कैमरे लगे होने के बावजूद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.  फिलहाल मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अरशद हुसैन ने थाना खैरागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज किया और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है, लेकिन भरे बाज़ार धार्मिक स्थल जहां जगह जगह  कैमरे लगे हुए हैं वहाँ से ऐसी घटना का निकल कर आना पुलिस व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है. चोरी के घटना के बाद से खैरागढ़ पुलिस की लचर कानून व्यवस्था सामने आई जिसके चलते पुलिस मिडिया से कुछ कहने को बचते नजर आये हैं.

Exit mobile version