Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के हाई कोर्ट में राज्य सरकार के विधि और विधायी कार्य की पैरवी के लिए वकीलों की नियुक्ति की गई है. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल लॉयर की नियुक्ति कर दी गई है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा 15 जनवरी 2024 को आदेश जारी कर पहले हुई नियुक्त को समाप्त कर दिया गया है.
बीजेपी सरकार ने हाई कोर्ट में पैरवी के लिए वकीलों को नियुक्त किया
दरअसल राज्य शासन के विधि विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार 64 वकीलों की नियुक्ति की गई है. जारी आदेश के अनुसार, अतिरिक्त महाधिवक्ता के लिए 7, उप महाधिवक्ता 7,सरकारी अधिवक्ता 16, उप सरकारी अधिवक्ता 12 और पैनल लॉयर के पद में 22 वकीलों की नियुक्ति की गई है. इसमें खास बात ये है कि इसमें 13 महिला वकीलों को भी नियुक्ति मिली है. इन सभी वकीलों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने के बाद 2 साल तक के लिए होगा.
राज्य शासन द्वारा महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में राज्य शासन की ओर से पैरवी करने हेतु नियुक्त एवं कार्यरत विधि अधिकारियों क्रमशः अतिरिक्त महाधिवक्ता,शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता एवं पैनल लॉयर के पुराने पैनल को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
राज्य शासन द्वारा आज… pic.twitter.com/sClXPuFGCN— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 16, 2024
इन वकीलों को मिली सरकार का पक्ष रखने की जिम्मेदारी
अतिरिक्त महाधिवक्ता के तौर पर वाय.एस. ठाकुर, रणवीर सिंह मरहास, राजकुमार गुप्ता, आशीष शुक्ला, बी.डी. गुरू, विवेक शर्मा, सुनील काले, उप महाधिवक्ता के तौर पर प्रवीण दास, विनय पाण्डेय, यू.के.एस. चंदेल, संजीव पाण्डेय, शशांक ठाकुर, नीरज शर्मा, डॉ. सौरभ कुमार पाण्डेय की नियुक्ति की गई है. इसी प्रकार शासकीय अधिवक्ता के तौर पर दिलमन रतिमिंज, अखिलेश कुमार, अजित सिंह, केशव गुप्ता, संघर्ष पाण्डेय, धीरज वानखेड़े, अरविन्द दुबे, अजय पाण्डेय, सुप्रिया उपासने, राहुल तामस्कर, सतीश गुप्ता, रतन पुष्टि, संतोष सोनी, गैरी मुखोपाध्याय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, राजीव भारत और उप शासकीय अधिवक्ता के तौर पर सुनीता मानिकपुरी, प्रमोद श्रीवास्तव, अतानु घोष, प्रज्ञा पाण्डेय, शैलजा शुक्ला, उपासना मेहता, किशन साहू, सुयशधर दीवान, प्रज्ञा श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, अंकुर कश्यप, शालिन सिंह बघेल की नियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय कल बालोद के दौरे पर, श्रद्धालुओं को रामचरितमानस की प्रति भेंट करेंगे
पैनल लॉयर में 22 वकीलों को नियुक्ति मिली
इसी प्रकार जारी आदेश में पैनल लॉयर के तौर पर नितांश जायसवाल, शैलेन्द्र शर्मा, मो. राहुल अमीन मेनन, अभिषेक सिंह, लव शर्मा, दीपक कुमार सिंह, आशुतोष शुक्ला, मोनिका सिंह ठाकुर, रिषभ चन्द्र सिंह देव, शुभ्रा श्रीवास्तव, अमित वर्मा, स्मृति श्रीवास्तव, प्रभा शर्मा, नंद कुमार कश्यप, साक्षी गोयल, आकांक्षा वर्मा, अंकुर कश्यप, यू.पी.एस. साहू, समीर बेहार, सुरेन्द्र देवांगन, प्रदीप सिंह राठौर, विजय बहादुर सिंह की नियुक्ति की गई है.