CSEB Fire Accident: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के ट्रांसफार्मर गोदाम में अचानक तेज धमाके बाद वहां भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार, गोदाम में रखे 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि गोदाम में करीब 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं. जिससे बिजली विभाग कार्यालय में लगी आग से आस-पास अफरातफरी मच गई. आसपास के इलाके में रहने वाले लोग घर खाली कर रहे हैं. मौके पर पुलिस और फायर फाइटर्स जुटे हुए हैं.
Raipur Fire Accident | CSEB ट्रान्सफॉर्मर गोदाम में भीषण आग, आग पर काबू पाने के लिए दीवारों को तोड़ा गया
– ग्राउंड ज़ीरो से देखिए पल-पल की #UPDATE#Raipur #BreakingNews #Chhattisgarh #VistaarNews pic.twitter.com/z1w0xKOA1O
— Vistaar News (@VistaarNews) April 5, 2024
देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आसमान में दूर से धुएं का गुबार नजर आ रहा है. इधर, स्थानीय लोगों ने भयानक आग पर काबू पाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
रायपुर में लगी आग से पूरे शहर में दहशत. आग पर नियंत्रण पाने में नाकाम प्रशासन. ग्राउंड ज़ीरो से सबसे पहले खबर विस्तार न्यूज़ पर.#RaipurFireNews #Chhattisgarh #Firenews #Fire #Electricitydepartment #Raipur #VistaarNews pic.twitter.com/iGgqxZB0Xl
— Vistaar News (@VistaarNews) April 5, 2024
आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा
बीते तीन घंटे से आग लगी हुई है.आग लगातार बढ़ती ही जा रही है. इससे आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है. आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग की चपेट में आने से ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फट रहे हैं.
Breaking News | Raipur के CSEB ट्रान्सफॉर्मर गोदाम में भीषण आग | ग्राउंड ज़ीरो पर विस्तार की टीम मौजूद
– 6000 ट्रान्सफॉर्मर जलकर खाक
– राहत बचाव कार्य जारी #BreakingNews #Raipur #FireAccident #Exclusive #VistaarNews https://t.co/DKev4269dY— Vistaar News (@VistaarNews) April 5, 2024
आग बुझाने के लिए दीवारों को तोड़ा गया
भीषण आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी से दीवारों को तोड़ा गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रही है. इस बीच आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील की जा रही है.