Vistaar NEWS

Chhattisgarh: रायपुर के गुढ़ियारी में करोड़ों की लागत से बनेगा शासकीय नवीन महाविद्यालय का नया भवन, भाजपा विधायक राजेश मूणत ने दी जानकारी

Chhattisgarh news

राजेश मूणत

Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर को जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है. भाजपा विधायक राजेश मूणत ने बताया कि जल्द ही रायपुर शहर के गुढ़ियारी क्षेत्र में एक करोड़ की लागत से शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी का नया भवन बनेगा. दरअसल, लम्बे समय से गुढ़ियारी क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय की मांग की जा रही थी. इस विद्यालय के बनने के बाद संपूर्ण गुढ़ियारी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय अध्ययन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

शासकीय नवीन महाविद्यालय ने नए भवन का होगा निर्माण

भाजपा विधायक ने बताया कि इस महाविद्यालय के निर्माण के लिए सामुदायिक भवन के पास रिक्त शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है. अब उसको उच्च शिक्षा विभाग के नाम से आबंटित करने और अग्रिम आधिपत्य देने के लिए कलेक्टर रायपुर से चर्चा की जाएगी. अग्रिम आधिपत्य मिलने के बाद उसका स्ट्रक्चर तैयार करा कर प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की सभी ग्यारह सीटें जीतेंगे, 400 पार का लक्ष्य भी करेंगे अचीव – सीएम विष्णु देव साय

विधायक राजेश मूणत ने दी जानकारी

जहां महाविद्यालय का निर्माण होना है,वह रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सीमा में आता है. यहां से सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत विधायक हैं. मूणत ने बताया कि उन्होंने मंत्री रहते हुए वर्ष 2018 में शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी में आरंभ कराया था, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद बाद पूरे 5 साल तक इस महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए ना तो बजट में प्रावधान कराया गया ना ही भूमि की खोज की गई. अब छत्तीसगढ़ में दोबारा भाजपा की सरकार हैं, इसलिए रुके हुए विकासकार्य तेज गति से पूरे किये जायेंगे.

राजेश मूणत ने बताया कि इस वर्ष के बजट में इस महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए बजट प्रावधान कराया और अब इसके लिए भूमि की खोज भी कर ली गई है… कोटा राम दरबार के पीछे स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन के सामने खाली पड़ी शासकीय भूमि पर यह महाविद्यालय भवन बनाया जाएगा. इससे क्षेत्र के हजारों बच्चों को फायदा मिलेगा.

Exit mobile version